Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पेरिस में हुए हमले के सिलसिले में जांचकर्ताओं ने तहकीकात तेज की

पेरिस में हुए हमले के सिलसिले में जांचकर्ताओं ने तहकीकात तेज की

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले के सिलसिले में जांचकर्ता आज अपनी तहकीकात का दायरा बढ़ाकर अपनी तफ्तीश में चेचन्या में जन्मे 20 वर्षीय युवक को मदद मुहैया कराने की संभावना के कोण को भी शामिल करेंगे।

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 14, 2018 13:22 IST
paris- India TV Hindi
paris

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले के सिलसिले में जांचकर्ता आज अपनी तहकीकात का दायरा बढ़ाकर अपनी तफ्तीश में चेचन्या में जन्मे 20 वर्षीय युवक को मदद मुहैया कराने की संभावना के कोण को भी शामिल करेंगे। खमज़त अजीमोव नाम के इस फ्रांसीसी युवक ने शनिवार को मध्य पेरिस में चाकू से हमला कर दिया था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।पुलिस ने बाद में इस युवक को ढेर कर दिया। इस हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। (परमाणु हथियारों को कभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं करेगा उत्तर कोरिया: राजनयिक )

जांच दल के करीबी एक सूत्र ने बताया कि अज़ीमोव पूर्वी फ्रांस के स्त्रासबोर्ग में अपने परिवार के साथ पला - बढ़ा था। इस इलाके में चेचन्या समुदाय के शरणार्थी बड़ी संख्या में रहते हैं। सूत्र के मुताबिक , पेरिस में रहने वाले उसके मां - बाप को हिरासत में ले लिया गया है। स्त्रासबोर्ग में उसके एक दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है।

 
आईएस की प्रोपेगेंडा एजेंसी अमाक ने एक वीडियो जारी करके कल हमले की जिम्मेदारी ली। फुटेज में एक व्यक्ति को दिखाकर दावा किया गया है अज़ीमोव जिहादी समूह के प्रति निष्ठा जता रहा है। एक सूत्र ने बताया कि पिछले साल उससे पूछताछ की गई थी ‘‘ क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में था जिसके उस व्यक्ति से संबंध थे जो सीरिया गया था। ’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement