Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. इटली के तस्करों पर यूरोपीय देशों की बड़ी कार्रवाई, 84 संदिग्धों को गिरफ्तार किया

इटली के तस्करों पर यूरोपीय देशों की बड़ी कार्रवाई, 84 संदिग्धों को गिरफ्तार किया

यूरोप के कई देशों की पुलिस ने इटली के तस्करों के खिलाफ जाल बिछाकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 06, 2018 11:55 IST
Police arrest 84 in European crackdown on Italian mafia | AP- India TV Hindi
Police arrest 84 in European crackdown on Italian mafia | AP

द हेग: यूरोप के कई देशों की पुलिस ने इटली के तस्करों के खिलाफ जाल बिछाकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोकीन की तस्करी की जांच के तहत सुनियोजित ढंग से मारे गए श्रृंखलाबद्ध छापे के दौरान 4 यूरोपीय देशों की पुलिस ने कम से कम 84 संदिग्ध तस्करों व लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस तस्करी में मुख्य भूमिका के तौर पर एक इतालवी आपराधिक गिरोह के संलिप्त होने की बात सामने आई है।

बुधवार को हिरासत में लिये गये बदमाश इतालवी आपराधिक नेटवर्क ‘एनद्रानघेटा’ के लिए कथित तौर पर काम करते हैं। यह नेटवर्क वैश्विक स्तर पर कोकीन की तस्करी करता है। इटली के दक्षिणी क्षेत्र कैलेब्रिया के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी फ्रांसिस्को राट्टा ने बताया, ‘आज चलाए गये अभियान से एक बार फिर इस बात की पुष्टि हो गई है कि ‘एनद्रानघेटा’ न केवल नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त है बल्कि यह गिरोह पूरे नेटवर्क का सरगना है।’

यूरोपीय अधिकारियों ने घोषणा की कि गिरफ्तार किए गए लोगों को द हेग स्थित यूरोजस्ट के मुख्यालय में रखा गया है। यूरोपीय संघ में शामिल 28 देशों ने सीमा पार अपराध के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए अपनी एक संयुक्त एजेंसी ‘यूरोजस्ट’ स्थापित की थी। यूरोजस्ट और यूरोपीय संघ की पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने संयुक्त रूप से छापे को अंजाम दिया। यूरोजस्ट के उपाध्यक्ष फिलिपो स्पीजिया ने कहा, ‘आज हमने यूरोप भर में सक्रिय संगठित अपराध समूहों को एक स्पष्ट संदेश दे दिया है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement