लंदन: इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड एरिया में स्थित एक एक गुरूद्वारे में रविवार को अचानक कई 'हथियारबंद' घुस गए। बताया जा रहा है कि एक सिख और एक गैर सिख जोड़े की शादी का विरोध करते हुए इस गुरुद्वारे में 20 से 30 लोग कृपाण लेकर घुस गए। इनके घुसने के बाद पुलिस ने 14 लोगों को वहां अनधिकृत प्रवेश करने के लिए अरेस्ट कर लिया। यह भी कहा जा रहा है कि सिख युवक धार्मिक चिन्ह के रुप में कृपाण धारण किए हुए थे, जिसे पुलिस ने हथियार समझ लिया।
वारविकशर पुलिस के विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारियों के अब भी गुरूद्वारा साहिब के अंदर बातचीत करने के लिए मौजूद होने की बात मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड क्षेत्र में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 20 से 30 लोगों के एक गुरूद्वारे में प्रवेश करने के बाद सुबह छह बजकर 47 मिनट पर रिपोर्ट मिली। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। 'सिख यूथ बर्मिंघम' नाम के एक ग्रुप ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है कि दूसरे धर्म में शादी के खिलाफ गुरुद्वारे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया, ‘अधिकारी शांतिपूर्ण हल के लिए गुरूद्वारे के अंदर बात कर रहे हैं। हम लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इसे आतंकी घटना के तौर पर नहीं देखा जा रहा। हमारा मानना है कि कुछ लोगों के पास धारदार वस्तुएं थी और सशस्त्र अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है।’ प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘हम लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इसे आतंकी घटना नहीं समझा जाए। य़ह स्थानीय स्तर पर दो गुटों के बीच चल रहे विवाद का मामला है’