पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर वार्ता में शामिल पक्षों के सम्मेलन (सीओपी) के 21वें उद्घाटन सत्र को सोमवार शाम संबोधित करेंगे। इससे पहले वह भारतीय समयानुसार, लगभग शाम पांच बजे भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे। दोपहर के सत्र में वह भाषण देंगे जो 2.45 बजे शुरू होगा। मोदी का सबोधन 32 नेताओं के संबोधन के बाद होगा।
बता दे कि मोदी रविवार को पेरिस पहुंचे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद द्वारा स्थानीय समयानुसार पूर्वान्ह 11 बजे सामान्य सत्र के उद्घाटन के बाद कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
इसके अलावा वह स्थानीय समयानुसार अपराह्न् लगभग 12.30 बजे भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे, जिसमें प्रकृति और पर्यावरण के साथ भारत का समन्वय और जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए भारत की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जाएगी।
मोदी होलांद के साथ 122 देशों के एक सौर गठबंधन की घोषणा भी करेंगे। नई दिल्ली से रविवार दोपहर अपने प्रस्थान से पहले मोदी ने ट्वीट किया, "मैं राष्ट्रपति होलांद के साथ संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पर एक बैठक की मेजबानी करूंगा।" मोदी ने ट्वीट किया, "पोटस (अमेरिका के राष्ट्रपति) द्वारा आयोजित 'मिशन इनोवेशन' में भी हिस्सा लेंगे।"