लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन का वेम्बले स्टेडियम आज ऐतिहासिक पल का गवाह बना है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए यहां 60 हजार भारतीय मूल के लोग आए हैं। डेविड कैमरन भी मौजूद है। इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया है।
पूरे यूनाइटेड किंगडम के 1,500 नगरों से भारतीय मूल के लोग इस कार्यक्रम को देखने आए हैं. इसमें से 30 फीसदी लोगों की उम्र 30 साल से कम है. कार्यक्रम में जितनी भारतीय महिलाएं आई हैं, उनमें से 55 फीसदी महिलाओं की उम्र 40 साल से कम है. बहुत से मेहमान यूरोप, य़ूएस और भारत से विमानों से आए हैं.
मोदी का भाषण सुनने के लिए कई लोग तिरंगे के साथ पहुंचे है। वहीं कई युवा तिरंगे के रंग की पगड़ी पहनकर हाथ में बैनर लेकर पहुंचे है।
आमतौर पर वेम्बले स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट्स का मेजबान होता है। इसकी हरी घास पर एथलीट्स का एक्शन दिखता है और इसकी फिजा में खेलप्रेमियों का शोर गूंजता है। तीन दिन बाद यहां इंग्लैंड और फ्रांस की फुटबॉल टीमों की भिड़ंत भी होनी है। लेकिन आज ये स्टेडियम पूरी तरह नमो-नमो के रंग में रंगा हुआ है।
‘वेलकम सॉन्ग’ से कनिका कूपर ने किया PM मोदी का स्वागत
पीएम मोदी के संबोधन से पहले प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर और जय ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दी। कनिका कपूर ने वेलकम सॉन्ग तैयार किया था। गीत के बोल है ‘हैलो नमस्ते’ जिसमें ब्रिटेन और भारत की मित्रता का जिक्र है। कीर्ति माथुर ने इसको संगीत दिया है।
इस अवसर पर ब्रिटेन के अनेक सांसदों, उद्योगपतियों के साथ-साथ मनोरंजन, कला और संस्कृति से जुडी हस्तियां मौजूद है.
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड में इस तरह का कार्यक्रम सिर्फ पोप और नेल्सन मंडेला के लिए आयोजित किया गया था।