Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. लंदन में PM मोदी, भारत-ब्रिटेन के बीच 9 बिलियन पाउंड का समझौता

लंदन में PM मोदी, भारत-ब्रिटेन के बीच 9 बिलियन पाउंड का समझौता

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा पर आज लंदन पहुंचे। वहां उनकी अपने समकक्ष डेविड कैमरन समेत शीर्ष ब्रिटिश नेतृत्व के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय बातचीत हुई। कैमरन ने बातचीत शुरू करने

Bhasha
Updated on: November 12, 2015 22:44 IST
भारत-ब्रिटेन के बीच 9...- India TV Hindi
भारत-ब्रिटेन के बीच 9 बिलियन पाउंड का समझौता

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा पर आज लंदन पहुंचे। वहां उनकी अपने समकक्ष डेविड कैमरन समेत शीर्ष ब्रिटिश नेतृत्व के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय बातचीत हुई। कैमरन ने बातचीत शुरू करने से पहले मोदी का गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाकर स्वागत किया। वार्ता के दौरान भारत-ब्रिटेन के बीच 9 बिलियन पाउंड का समझौता हुआ। मोदी ने कैमरन से कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबधं और मजबूत होंगे।'

पीएम मोदी-कैमरन ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

वार्ता के बाद मोदी और कैमरन ने विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (FCO) में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि हमारे संबंधों में लगातार विस्तार हो रहा है। शिक्षा, व्यापार में साझा निवेश करेंगे। जनता के लिए नए अवसर पैदा करेंगे।

असहिष्णुता के मुद्दे पर पीएम ने कहा, ‘भारत बुद्ध और महात्मा गांधी की धरती है। हमारे लिए हर घटना गंभीर है और कानून अपना काम करेगा। मूल्यों के खिलाफ कोई भी बात स्वीकार नहीं की जाएगी।’ मोदी ने कहा, "हम एक लोकतंत्र हैं। अभिव्यक्ति की आजादी के प्रति संकल्पबद्ध हैं। हम एक असहिष्णु समाज नहीं हैं।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का समर्थन करता है। मोदी ने इसके लिए कैमरन का आभार प्रकट दिया।

बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन की यात्रा पर ब्रिटेन की राजधानी आए हैं जहां उनका भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से काफी व्यस्त कार्यक्रम है। लंदन के किंग्स चार्ल्स स्ट्रीट पर मोदी का पारंपरिक स्वागत किया गया। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ब्रिटिश  संसद को किया संबोधित

ब्रिटिश संसद को संबोधित करते हुए मोदी ने खराब आतंकवादियों और अच्छे आतंकवादियों को लेकर दुनिया में हो रही चर्चाओं के बीच कहा, ‘आतंकवादी समूहों और आतंकवाद को पनाह देने वालों के बीच कोई भेद नहीं होना चाहिए। हमें इसके खिलाफ ईमानदारी से लड़ना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि हमें ऐसा सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है, जिसमें आतंकवाद को धर्म से न जोड़ा जा सके।

ब्रिटेन में PM मोदी ने पंजाबी समुदाय से की मुलाकात

पीएम मोदी ने आज यहां पहुंचने के कुछ ही देर बार पंजाबी समुदाय के लोगों से मुलाकात की और कहा कि उन्हें ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों पर गर्व है, जिन्होंने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने ट्विट किया, ‘हमें ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों पर गर्व है। भारत..ब्रिटेन संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में इस समुदाय की बहुत बड़ी भूमिका है।’  प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी की ब्रिटेन यात्रा की शुरूआत लंदन में सिख समुदाय से मुलाकात से हुई।’

अपनी रवानगी से पहले मोदी ने ट्वीट किया था, ‘ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और भारत में अधिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। मेक इन इंडिया।’

वेम्बले स्टेडियम में होगी ब्रिटेन की सबसे बड़ी आतिशबाजी

पीएम मोदी शुक्रवार को बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ लंच करेंगे। उसी दिन सुबह वह जैगुआर लैंड रोवर की भी फैक्टरी जाएंगे, जिसका मालिकाना हक भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स के पास है। इसके बाद शाम को वह लंदन के वेम्बले स्टेडियम में मोदी 60 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे। इस दौरान डेविड कैमरन भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे। मोदी के भाषण के बाद जो आतिशबाजी होगी, उसे ब्रिटेन की अब तक की सबसे बड़ी आतिशबाजी होने का दावा किया गया है।

लंदन में अंबेडकर हाउस का करेंगे औपचारिक उद्घाटन

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन में अंबेडकर हाउस का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने कहा था कि मैं अपनी ब्रिटेन यात्रा को लेकर उत्साहित हूं और इसका एक विशेष कारण है। पिछले हफ्ते मैं एक बड़े अम्बेडकर मेमोरियल की आधारशिला रखने के लिए मुबंई गया था और अब मैं लंदन जा रहा हूं, जहां मैं उस हाउस का औपचारिक रूप से उद्घाटन करूंगा, जहां डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर रहते थे। यह हाउस हाल ही में भारत सरकार की संपत्ति बन गया है, जो अब 125 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा का केंद्र होगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी 12 नवंबर से 14 नवंबर तक ब्रिटेन दौरे पर है। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement