लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरे का आज दूसरा दिन है। मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत तथा ब्रिटेन ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के प्रति राजनीतिक इच्छाशक्ति जताई है और अब यह दोनों पक्षों के कारोबारी समुदायों की जिम्मेदारी है कि वे इसे आगे बढ़ाएं।
ब्रिटेन-भारत सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने रेलवे व रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश पर जोर दिया। मोदी ने कहा, "भारत व ब्रिटेन आर्थिक तौर पर एक-दूसरे के लिए बने हैं। इस संबंध को निजी क्षेत्र के सीईओ द्वारा संचालित किया गया है।"
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी इसी बात को दोहराया। कैमरन ने कहा, "हम दोनों के पास हमारे संबंधों को आगे ले जाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति है।" मोदी ने यह भी कहा कि भारत अपनी अर्थव्यवस्था को दुनिया के साथ जोड़ने के लिए निरंतर कार्यरत है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दोनों पक्षों ने 9.3 अरब पाउंड (14.2 अरब अमेरिकी डॉलर) के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी 12 नवंबर से 14 नवंबर तक ब्रिटेन दौरे पर है। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा है।