Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. घोटाले के आरोपों में घिरी नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे समेत पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दिया

घोटाले के आरोपों में घिरी नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे समेत पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दिया

टेलीविजन पर देश को संबोधित अपने भाषण में रुटे ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले के बारे में सम्राट विलियम अलेक्जेंडर को सूचित कर दिया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 15, 2021 21:56 IST
Mark Rutte, Mark Rutte Resigns, Mark Rutte Scandal, Netherlands Government Scandal
Image Source : AP नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और उनकी पूरी कैबिनेट ने घोटाले के आरोपों से घिरने के बाद देश की सत्ता छोड़ दी है।

द हेग: नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और उनकी पूरी कैबिनेट ने घोटाले के आरोपों से घिरने के बाद देश की सत्ता छोड़ दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुटे और उनकी कैबिनेट ने बाल कल्याण भुगतानों की जांच से जुड़े से एक घोटाले की राजनीतिक जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। बता दें कि जांच में पता चला है कि इस घोटाले में अभिभावकों पर गलत रूप से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। हालांकि वर्तमान सरकार 17 मार्च को नीदरलैंड में चुनाव के बाद नई सरकार के गठन होने तक कार्यभार संभालेगी। यहां तक कि चुनावों के बाद रुटे एक बार फिर प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

‘हम सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए’

टेलीविजन पर देश को संबोधित अपने भाषण में रुटे ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले के बारे में नीदरलैंड के सम्राट विलियम अलेक्जेंडर को सूचित कर दिया था। रुटे ने कहा कि उन्होंने सम्राट से वादा किया था कि उनकी सरकार प्रभावित माता-पिता को जल्द से जल्द मुआवजा देने और कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए काम करना जारी रखेगी। रुटे ने कहा, ‘हम सभी का मानना है कि यदि पूरी प्रणाली विफल हो गई है तो, हम सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मैंने पूरी कैबिनेट के इस्तीफे की सम्राट के समक्ष पेशकश की।’

रुटे फिर से बन सकते हैं प्रधानमंत्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुटे की सरकार 17 मार्च को नीदरलैंड में चुनाव के बाद नई सरकार के गठन होने तक कार्यभार संभालेगी। रुटे के इस्तीफे के बाद उनके इस पद पर बने रहने के एक दशक का समापन हो गया। हालांकि उनकी पार्टी को चुनाव जीतने की उम्मीद है और अगली सरकार बनाने के वास्ते वार्ता शुरू करने की कतार में वह सबसे आगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वह नया गठबंधन बनाने में सफल हो जाते है तो रुटे के फिर से प्रधानमंत्री बनने की संभावना है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement