पेरिस: पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड अब्देल हामिद अबाउद के खुदकुशी की खबर सामने आई है। फ्रांस के राजदूत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में दावा किया कि हामिद ने खुदकुशी कर ली है।
सेंट डेनिस में बुधवार तड़के पुलिस के एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हुए थे और 7 को गिरफ्तार किया गया था। पहले यह माना जा रहा था कि मरे हुए आतंकियों में पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देल हामिद हो सकता है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान अभी पता नहीं चल पाई है।
कौन है अब्देल हामिद?
अब तक अब्देल हामिद को कोई नहीं जानता था लेकिन पेरिस हमले के बाद इस आतंकी को दुनिया जान गई है। अब पेरिस के साथ-साथ 40 मुल्कों की पुलिस अब्देल हामिद को ढूंढ़ रही हैं।
पेरिस हमले के बाद पहली बार दुनिया के सामने आया है बगदादी के कमांडर अब्देल हामिद अबाउद का नाम और चेहरा। लेकिन हकीकत ये है कि पिछले 2 साल से ये आतंकी आईएसआईएस की जड़े यूरोप में जमाने के लिए सीक्रेट अभियान चला रहा था।
यूरोप में ISIS के कमांडर अब्देल हामिद की पैठ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बगदादी की स्पेशल 9 में जितने भी हमलावर शामिल थे। उनमें एक दो को छोड़ दें तो सभी यूरोप से ही थे। ज्यादतर फ्रांस और बेल्जियम से। यानी अब्देल ने यूरोप के देश बेल्जियम और फ्रांस को आतंक का अड्डा बना दिया। बताया जा रहा है कि हमले में शामिल ज्यादातर आतंकियों को ये बहुत पहले से जानता था।
पहले ही दे चुका था फ्रांस पर हमले की धमकी
दरअसल बगदादी का ये कमांडर जितना खूंखार है उससे कहीं ज्यादा सनसनीखेज है इसकी दास्तां। इसके दिमाग में आतंक, खून-खराब और नफरत कितनी गहरी है आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। बगदादी के कमांडर अब्देल हामिद ने पेरिस अटैक से कुछ महीने पहले ही ISIS की मैग्जीन दर-अल-इस्लाम को दिए एक इंटरव्यू में अपने खूनी इरादों का इशारा दे दिया था।
इसने बातों-बातों में फ्रांस पर हमले की धमकी दी थी लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को अंदाजा नहीं था कि हमला पेरिस पर होगा।