क्या है Channel Tunnel
Channel Tunnel 50.5 किलोमीटर लंबी रेल सुरंग है, जो ब्रिटेन स्थित फोकेस्टोन को उत्तरी फ्रांस के पोस-डे-कालाइस से जोड़ती है। यह समुद्र के अंदर बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है। समुद्र के भीतर इसकी लंबाई 37.9 किलोमीटर है। यह रेल सुरंग कई बार विवादों के घेरे में फंसती रही है, क्योंकि कमज़ोर अर्थव्यवस्था वाले देशों के कुछ लोग गैरकानूनी ढंग से ब्रिटेन में घुसने के लिए Channel Tunnel का प्रयोग करने की कोशिश करते हैं।