Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अमेरिका के साथ अपने देश के संबंधों पर पाक विदेश मंत्री ने दिया यह बयान

अमेरिका के साथ अपने देश के संबंधों पर पाक विदेश मंत्री ने दिया यह बयान

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसे लेकर चिंतित हैं कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंध जटिल निष्कर्ष पर पहुंच गया है? तो विदेश मंत्री ने कहा...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 25, 2018 21:15 IST
Khawaja Mohammad Asif | AP Photo
Khawaja Mohammad Asif | AP Photo

दावोस: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान और अमेरिका को अपने द्विपक्षीय संबंधों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि उसे 'अफगानिस्तान के चश्मे से' देखना चाहिए। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) में बुधवार को आसिफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुक्रवार को दावोस में भाषण देने के दौरान पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर बोलने के आसार नहीं हैं। वहीं, अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने भी इसी से मिलता जुलता बयान दिया था।

'सीएनबीसी' ने आसिफ के हवाले से बताया, ‘सच कहूं तो हम पिछले एक साल से जो सुन रहे हैं, उसके आधार पर हम थोड़े शंकित हैं और वह जो कहते आ रहे हैं, उसमें किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हमारे बीच का संबंध क्षेत्र की सिर्फ एक समस्या पर टिकी नहीं रहना चाहिए।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसे लेकर चिंतित हैं कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंध जटिल निष्कर्ष पर पहुंच गया है? तो विदेश मंत्री ने कहा, ‘इसकी मरम्मत होनी चाहिए, इस पर कोई संदेह नहीं है।’

इससे पहले अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने कहा, ‘कभी-कभार हमें अफगानिस्तान के चश्मे से देखा जाता है, अफगानिस्तान में अमेरिका प्रगति नहीं कर रहा है और यह स्थिति नाकामी तक पहुंच सकती है। ऐसे में पाकिस्तान को संकुचित सोच के साथ देखने का चलन हो गया है।’ चौधरी ने कहा कि कभी-कभी पाकिस्तान को चीन के चश्मे से देखा जाता है और यह माना जाता है कि पाकिस्तान चीन के करीबी है और ऐसे में वह अमेरिका के साथ मित्रवत नहीं रहेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement