नई दिल्ली। पाकिस्तान इस बार भी वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) की ब्लैक लिस्ट में जाने से बच सकता है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान को मलेशिया और तुर्की का समर्थन मिल रहा है और ऐसे में वह FATF की ग्रे लिस्ट में बना रह सकता है। अपनी जमीन पर आतंकवाद के ऊपर लगाम लगाने में पाकिस्तान फेल हुआ है और FATF ने पिछली बैठक में पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगाने का निर्देश दिया था। पिछले साल पाकिस्तान FATF की ब्लैक लिस्ट में जाने से बच गया था और ऐसी संभावना थी कि वह इस बार ब्लैक लिस्ट में शामिल हो जाएगा, हालांकि अब सूत्र बता रहे हैं कि मलेशिया और तुर्की इस बार पाकिस्तान के बचाव में आ गए हैं जिस वजह से वह पिछली बार की तरह इस बार भी ग्रे लिस्ट में बना रहेगा।