Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. तनाव कम करने के लिए लंदन में मिले पाक-अफगान अधिकारी

तनाव कम करने के लिए लंदन में मिले पाक-अफगान अधिकारी

पाकिस्तान में हाल में हुए कई आतंकी हमलों के बाद ब्रिटेन ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सर्वोच्च अधिकारियों की यहां गुपचुप हुई एक बैठक की मेजबानी की।

Bhasha
Published on: March 16, 2017 20:18 IST
Trucks at Pak-Afghan Border | AP Photo- India TV Hindi
Trucks at Pak-Afghan Border | AP Photo

लंदन: पाकिस्तान में हाल में हुए कई आतंकी हमलों के बाद ब्रिटेन ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सर्वोच्च अधिकारियों की यहां गुपचुप हुई एक बैठक की मेजबानी की। अखबार डॉन की खबर के मुताबिक ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर मार्क ल्याल ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अममार के बीच हुई बैठक की मेजबानी की। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबर में कहा गया कि कथित तौर पर अफगानिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा बढ़ते हमलों के बीच पाकिस्तान ने पिछले महीने पड़ोसी देश से लगने वाली अपनी सीमा बंद कर दी थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय आमने-सामने की बैठक है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। पिछले महीने पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की तरफ डूरंड इलाके में बने आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर गोले दागे थे। 

सैन्य सूत्रों ने कहा था कि उन्होंने जिन आतंकवादियों को निशाना बनाया था वो जमात-उल-अहरार से जुड़े थे। ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने लंदन में हुई बैठक के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन यह माना जा रहा है कि बैठक में शामिल तीनों लोगों ने पाकिस्तान की शिकायत पर चर्चा की कि अफगानिस्तान स्थित आतंकवादी पाकिस्तानी धरती पर हमले बढ़ा रहे हैं। अखबार ने कहा कि ब्रिटेन दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की उम्मीद कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement