Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ओसामा बिन लादेन ज़िंदा है, अमेरिकी ख़ुफ़िया आधिकारी का दावा

ओसामा बिन लादेन ज़िंदा है, अमेरिकी ख़ुफ़िया आधिकारी का दावा

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी एडवर्ड स्नोडेन के दावे पर यक़ीन करें तो आधुनिक समय में दुनियां का सबसे ख़ूख़़ार आतंकी ओसामा बिन लादेन मरा नहीं बल्कि ज़िंदा है और वो भी अमेरिका में

India TV News Desk
Updated on: February 08, 2016 16:04 IST
laden- India TV Hindi
laden

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी एडवर्ड स्नोडेन के दावे पर यक़ीन करें तो आधुनिक समय में दुनियां का सबसे ख़ूख़़ार आतंकी ओसामा बिन लादेन मरा नहीं बल्कि ज़िंदा है और वो भी अमेरिका में अमेरिका की ही देखरेख में।

स्नोडेन का दावा है कि खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की मौत हुई ही नही है। वह अमेरिका में अभी भी जिंदा है। वह अमेरिकी सरकार की हिफ़ाज़त में है। स्नोडेन ने यह नहीं बताया कि लादेन को कहां रखा गया है।

एडवर्ड स्नोडेन 1013 में अमेरिका से भागकर इन दिनों रूस में रह रहे हैं। इन्होंने ही यह बताया था कि किस तरह सीआइए दुनियाभर में जासूसी करती है। इस घटना के बाद अमेरिका में वे वांछित अपराधी हैं, लेकिन उन्हें रूस ने शरण दे रखा है।

स्नोडेन ने दावा किया है कि इस बात के उनके पास सुबूत हैं। ओसामा को सीआइए ने बहामास में छुपा कर रखा हुआ है और साथ ही उसे हर माह एक लाख डॉलर दिया जाता है।

इस संबंध में रूस के बड़े अखबार 'मॉस्को ट्रिब्यून' ने स्नोडेन के हवाले से छापा है कि ओसामा को अमेरिका ने मारा नहीं था क्योंकि कभी भी उसकी लाश सामने नहीं आई। बाद में अमेरिका ने कहा था कि उसकी लाश को समुद्र में दफना दिया गया। अमेरिकी नेवी सील कमांडोज की कारर्वाई में ओसामा को मारने की बात कही गई थी।

स्नोडेन ने कहा कि अमेरिकी सरकार उसे हर माह एक लाख डॉलर देती है, जो नसाऊ के एक बैंक खाते में हर महीने जमा किया जाता है। मैं यह नहीं बता सकता कि वह बहामास में कहा है लेकिन उसे वहीं रखा गया है।
 
लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में वह एक घर में अपने बच्चों और पांच पत्नियों के साथ रह रहा था। इस संबंध में स्नोडेन ने कहा है कि उसे पूरे परिवार के साथ बहामास भेजा गया है जहां वह बिना दाढ़ी और मिलिट्री जैकेट पहने रहता है। अमेरिका ने यह पूरा खेल पाकिस्तान के साथ मिल कर किया है।

स्नोडेन के मुताबिक लादेन सीआइए का ही एजेंट था। ऐसे में अमेरिका उसे कभी मार ही नहीं सकता है। साथ ही उसको मार देने से सीआइए का पूरा नेटवर्क ही गड़बड़ हो जाता। स्नोडेन

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement