Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. नार्वे: 13 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 11 की मौत

नार्वे: 13 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 11 की मौत

ओस्लो: नार्वे के पश्चिमी तट पर आज 13 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । बचावकर्मियों के अनुसार किसी के बचने का संकेत नहीं है लेकिन तलाश चल रही है। नार्वे

India TV News Desk
Updated on: April 29, 2016 21:33 IST
Helicopter- India TV Hindi
Helicopter

ओस्लो: नार्वे के पश्चिमी तट पर आज 13 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ​उत्तरी सागर में एक तेल प्लेटफार्म से आज 13 लोगों को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर के नार्वे के पश्चिमी तट पर दुर्घटना हो जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। सोला बचाव केंद्र ने इस हादसे के तीन घंटे बाद ट्वीट किया, ग्यारह लोग मिले, उनमें कोई जिंदा नहीं था। दो अन्य के लिए तलाश जारी है।

सोला बचाव केंद्र के प्रवक्ता एंडर्स बैंग एंडरसन ने संवाददाताओं से कहा, वे किसी के बचे होने की उम्मीद से तलाश कर रहे हैं लेकिन हमें अबतक किसी के बचने के संकेत नजर नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर बर्गेन हवाईअड्डा फ्लैशलैंड जा रहा था और हादसे के दौरान चालक दल के दो सदस्यों समेत उस पर 13 लोग सवार थे। उन्होंने कहा, हेलीकॉप्टर का पता लगा लिया गया है और हम उस पर सवार लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

इस घटना के चश्मदीद एक स्थानीय निवासी ने स्थानीय दैनिक बर्गेनसेवीसेन से कहा, एक धमाका हुआ और इंजन की विचित्र आवाज आयी, मैंने खिड़की से बाहर देखा। मैंने देखा हेलीकॉप्टर तेजी से समुद्र में गिर रहा था। तब मैंने एक बड़ा विस्फोट देखा। कुछ मीडिया संगठनों ने खबर दी कि हेलीकॉप्टर में सवार लोग बचा लिए गए लेकिन ये खबरें अंतर्विरोधी हैं और बैंग एंडरसन भी इसकी पुष्टि या खंडन करने की स्थिति में नहीं थे।

प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने ट्वीट किया, हेलीकॉप्टर हादसे की भयावह रिपोर्ट। मुझे बचाव अभियान के बारे में निंरतर बताया जा रहा है। मीडिया ने पहले इस हेलीकॉप्टर में 17 लोगों के सवार होने की बात कही थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement