स्टेवेंगर: नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में पुलिस ने कहा है कि उसने ओस्लो के एक व्यस्त इलाके में मिले एक विस्फोटक उपकरण को निष्कि्रय कर दिया है। पुलिस ने यह भी कहा कि उसने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रमुख वाइडर पेडरसन ने कल रात इस बात की पुष्टि कर दी कि उपकरण, जिसे शुरूआत में बम जैसा बताया जा रहा था, वह एक विस्फोटक था। पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर कहा गया कि उसे निष्कि्रय कर दिया गया है।
पुलिस ने इस उपकरण या गिरफ्तार संदिग्ध के बारे में फिलहाल इसके अतिरिक्त कोई जानकारी देने से मना कर दिया। पेडरसन ने कहा कि यह उपकरण ग्रोनलैंड भूमिगत स्टेशन के ठीक बाहर सड़क पर पड़ा मिला था और पुलिस ने इस इलाके में मौजूद शराबघरों और रेस्तरांओं से लोगों को निकाला। इस पूरे दृश्य को एक इमारत की चौथी मंजिल से देखने वाली 23 वर्षीय मलिन मेरवोल्ड ने कहा, हर रेस्तरां बंद कराया जा रहा था। हर रेस्तरां और स्टोर में भारी हथियारों से लैस पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे थे।
नॉर्वे के पड़ोसी स्वीडन की राजधानी में हुए ट्रक हमले के बाद से नॉर्वे हाई अलर्ट पर है। स्वीडन में हुए हमले में चार लोग मारे गए थे और 15 लोग घायल हो गए थे। शुक्रवार के हमले के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह 39 वर्षीय उज्बेक नागरिक है।