लंदन: एक नए शोध के अनुसार जो लोग रात की शिफ्ट में काम करते हैं, उनके शरीर में गलत समय में सेक्स हॉर्मोन की अधिकता होने की वजह से कैंसर होने का खतरा आम लोगों की तुलना में बढ़ जाता है। दरअसल हॉर्मोन के होने वाले बदलाव के कारण ही नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को स्तन तथा प्रोस्टेट कैंसर का खतरा अधिक होता है। मेडिकल फील्ड में शोध करने वालों को यह बात तो पहले से ही मालूम थी कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को कैंसर का ज्यादा खतरा हो सकता है, पर अब तक इसकी वजह पता नहीं थी।
सेक्स हॉर्मोन ज्यादा की अधिकता कैंसर की वजह
डेली मेल की एक रपट के मुताबिक, स्पेन में बार्सिलोना के पोंप्यू फाब्रा युनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, गलत समय पर इस्ट्रोजन व प्रोजेस्ट्रॉन जैसे सेक्स हॉर्मोन की अधिकता कैंसर का कारण हो सकती है।
शोध के लिए नाइट शिफ्ट में काम करने वाले 75 तथा दिन की शिफ्ट में काम करने वाले 42 व्यक्तियों का चयन किया गया और उनके मूत्र में हॉर्मोन के स्तर की जांच की गई।
पत्रिका 'कैंसर एपिडेमियोलॉजी, बायोमार्कर एंड प्रीवेंशन' (सीईबीपी) में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, "दिन की शिफ्ट में काम करने वालों की तुलना में नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों में हमने प्रोजेस्टाजेंस तथा एंड्रोजेंस की अधिकता पाई, साथ ही एंड्रोजेन के निर्माण में विलंब भी देखा गया।"