Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. तटरक्षक ने लेसबोस के समीप नौका डूबने के बाद 242 लोगों को बचाया

तटरक्षक ने लेसबोस के समीप नौका डूबने के बाद 242 लोगों को बचाया

एथेंस: पूर्वी एजियन समुद्र में पांच अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 11 प्रवासियों की मौत हो गयी जबकि यूनान के तटरक्षक ने एक बड़ी नौका डूबने के बाद 242 अन्य लोगों को बचा लिया।

Bhasha
Published on: October 29, 2015 11:34 IST
लेसबोस के समीप नौका...- India TV Hindi
लेसबोस के समीप नौका डूबने के बाद 242 लोगों को बचाया

एथेंस: पूर्वी एजियन समुद्र में पांच अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 11 प्रवासियों की मौत हो गयी जबकि यूनान के तटरक्षक ने एक बड़ी नौका डूबने के बाद 242 अन्य लोगों को बचा लिया। तटरक्षक ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लकड़ी की नौका जब डूबी तो उसपर कितने लोग सवार थे। तटरक्षक नौकाओं, एक हेलिकॉप्टर और यूरोपीय सीमा एजेंसी फ्रंटेक्स के जहाज ने पूरी रात बचे हुए लोगों की तलाश की। तटरक्षक ने कहा है कि घटना में दो लड़कों और एक व्यक्ति की मौत हो गयी लेकिन उनकी नागरिकता का पता नहीं चला है। प्रवासियों के अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा कि कुछ सूत्रों के मुताबिक नौका जब पलटी उस समय उसपर 200 लोग सवार थे जबकि कुछ ने बताया कि उसपर 300 लोग थे।

मछली पकड़ने वाली नौकाओं और तटरक्षक जहाजों के जरिए तुर्की से कुछ मील दूर लेसबोस के मोलीवोस गांव के बंदरगाह पर बचाए गए लोगों को पहुंचाया गया। हादसे में पूर्वी एजियन समुद्र में मरने वालों की संख्या कुल 11 हो गयी। खराब मौसम के बावजूद तुर्की से नौकाओं से हजारों लोग यूनान द्वीप की ओर जाते हैं और कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं। यूरोप में बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर पश्चिम एशिया और अफ्रीका से जाने वाले लोगों के लिए यूनान प्रवेश द्वार की तरह है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement