लंदन: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें उनके अपनी बीमार पत्नी कुलसुम को लंदन में छोड़कर वापस आने की बात कही गई थी। 68 वर्षीय कुलसुम लंदन के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और गले के कैंसर से जूझ रही हैं। वह पिछले साल से ही लंदन के इस अस्पताल में भर्ती हैं। कुलसुम को दिल का दौरा पड़ने के बाद 14 जून को अस्पताल के ICU में ट्रासफर कर दिया गया था, और तभी से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री ने अस्पताल के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जब कुलसुम वेंटिलेटर पर हों तो ऐसी हालत में क्या मैं पाकिस्तान जाने के बारे में सोच सकता हूं? क्या आप सोचते हैं कि मुझे अपनी पत्नी को इस हालत में छोड़ कर पाकिस्तान लौटना चाहिए।’ शरीफ और उनकी बेटी मरियम पाकिस्तान से 14 जून को लंदन के लिए रवाना हुई थी। इन दोनों के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे से कुछ समय के लिए छूट दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरीफ ने अफसोस जताया है कि वह अपनी पत्नी को तब नहीं देख सके जब वह होश में थीं।
शरीफ ने बताया कि डॉक्टरों से सलाह-मशविरा करने के बाद ही आगे की चीजें होंगी। बहरहाल, उन्होंने 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले पाकिस्तान लौटने का इरादा जताया। शरीफ ने अस्पताल के बाहर राजनीतिक मामलों पर बात करने से मना कर दिया और आग्रह किया कि लोग उनकी पत्नी के लिए दुआएं करें। उन्होंने कहा, ‘जब मैं पाकिस्तान लौटूंगा, मैं राजनीति पर बात करूंगा।’