नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 देशों की विदेश यात्रा के तीसरे पड़ाव स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंचे। PM मोदी कतर से रवाना हो कर देर रात करीब 3 बजे (भारतीय समयानुसार) जिनेवा पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, 'बॉन सोएर जिनेवा! सुरम्य स्विस शहर में देर रात आगमन प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत की निशानी।'
पीएम की स्विट्जरलैंड रवानगी से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'सलाम कतर। लाभप्रद यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव के तहत जिनीवा के लिए रवाना।'
मोदी ने स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने से पहले कहा, 'यात्रा के दौरान जबर्दस्त गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए कतर की जनता और सरकार के प्रति मेरा आभार।'
ब्लैक मनी पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन समेत स्विस नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और ऐसी संभावना है कि वे स्विट्जरलैंड में भारतीयों के कालाधन का पता लगाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगे।
पूरी दुनिया भारत के प्रति आकर्षित
PM मोदी दो दिवसीय कतर दौरे के समापन के पहले भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया भारत के प्रति आकर्षित है, भारत के बारे में जानने को इच्छुक है।" उन्होंने कहा ने कहा, "यहां तक कि आप भी महसूस कर रहे होंगे कि भारत में बदलाव हो रहा है। भारत की छवि दुनिया भर में निखरी है। " वहां जुटी भीड़ 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रही थी।
मोदी ने कहा कि जो लोग कतर में रह रहे हैं वे एक मिनट के लिए भी भारत से अलग नहीं हैं। वे कतर की धरती से भारत को फिर से जी रहे हैं।
कतर में करीब 6 लाख 30 हजार भारतीय हैं जो इस खाड़ी के देश में नौकरी करने वाला सबसे बड़ा प्रवासी समूह है।
भारत, कतर ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए
भारत और कतर ने रविवार को सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें निवेश और पर्यटन संवर्धन से संबंधित समझौते भी शामिल हैं। इसके अलावा दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मौजूदा कारोबारी रिश्ते से आगे ले जाने के उपायों पर चर्चा की। दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत में वैश्विक आतंकवाद की समस्या से मुकाबला करने के लिए एक व्यापक योजना पर काम करने का फैसला किया गया है, जिसमें विदेशी आतंकवादियों की आवाजाही रोकना, आतंकवादी ढांचे को तोड़ना और इंटरनेट के जरिए आतंकवादी दुष्प्रचार को खत्म करने जैसे उपाय शामिल हैं।
थे।
प्रधानमंत्री शनिवार को अफगानिस्तान से कतर पहुंचे थे। वह रविवार को स्विटजरलैंड के लिए रवाना हो गए। स्विट्जरलैंड के बाद वह अमेरिका और मेक्सिको भी जाएंगे।