Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पुतिन से मिले नरेंद्र मोदी, की व्यक्तिगत बातचीत

पुतिन से मिले नरेंद्र मोदी, की व्यक्तिगत बातचीत

PM नरेंद्र मोदी की आज रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने आज क्रेमलिन में व्यक्तिगत बातचीत के लिए मेजबानी की जहां दोनों नेताओं ने दोनों देशों के परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की।

Bhasha
Updated on: December 24, 2015 10:34 IST
narendra modi- India TV Hindi
narendra modi

मास्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने क्रेमलिन में व्यक्तिगत बातचीत के लिए मेजबानी की जहां दोनों नेताओं ने दोनों देशों के परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की। दोनों के बीच आज शिखर वार्ता होगी जिसमें दोनों देशों के बीच डिफेंस और कॉमर्स सेक्टर में 7 अरब डॉलर के समझौते की उम्मीद है।

बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति पुतिन से मिला और भारत-रूस संबंधों पर बातचीत की। बैठक फलदायी रही। मोदी सालाना शिखर वार्ता के लिए आज ही मास्को पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। पुतिन ने मोदी के लिए व्यक्तिगत रात्रिभोज का आयोजन भी किया।

ये है PM मोदी का कार्यक्रम:

पीएम मोदी नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर का भी करेंगे दौरा। आपातकालीन हालात में डिजास्टर मैनेजमेंट और लोगों के बीच समन्वय की लेंगे जानकारी। साथ ही रूसी उद्योगपितयों के साथ मुलाकात में निवेश का न्योता दे सकते हैं।

रूसी दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी आज मास्को में भारतीय समुदाय के 3 हजार लोगों को करेंगे संबोधित और एक स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की हाथ मिलाने वाली तस्वीरों के साथ ट्वीट किया रात्रिभोज पर द्रुभुबा:मित्रता:...दोस्ती....। प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति पुतिन की व्यक्तिगत बातचीत।

मोदी और पुतिन क्रेमलिन में 16वीं भारत रूस सालाना शिखर वार्ता करेंगे। समझा जाता है कि इसके बाद दोनों पक्ष रक्षा, परमाणु उर्जा, हाइड्रो कार्बन और व्यापार सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। खास और विशेषाधिकारों वाले रणनीतिक संबंधों के तहत वर्ष 2000 से बारी-बारी से एक वर्ष मास्को में और एक वर्ष और नयी दिल्ली में यह द्विपक्षीय वार्ता होती है।

परमाणु उर्जा के क्षेत्र में, समझा जाता है कि भारत आंध्रप्रदेश में कुडणकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की पांचवी और छठी यूनिटों की स्थापना के लिए एक स्थल की पेशकश करेगा। नए संयंत्र मेक इन इंडिया पहल के व्यापक सिद्धांतों के अनुरूप होंगे और इस संबंध में कल फैसले को अंतिम रूप दिया जा सकता है। समझा जाता है कि दोनों देश कुछ रक्षा सौदों को भी अंतिम रूप देंगे।

पिछले सप्ताह भारत के रक्षा मंत्रालय की शीर्ष अभिग्रहण परिषद ने 40,000 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से रूसी एस 400 ट्रिम्फ वायु रक्षा प्रक्षेपास्त्र प्रणालियों की खरीद की मंजूरी दे दी थी और कल कुछ अन्य सौदों सहित इस सौदे की घोषणा की जा सकती है।

द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा, मोदी और पुतिन सीरिया में हालात तथा आतंकवाद से निपटने के उपायों सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार कर सकते हैं। पुतिन के साथ यह मोदी की दूसरी शिखर वार्ता है। पुतिन पिछले साल 15वें भारत रूस शिखर सम्मेलन के लिए भारत गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement