Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. नमाज़ पढ़ने जा रहे मुस्लिम व्यक्ति को आतंकी समझ किया गिरफ्तार, वायरल हुआ VIDEO

नमाज़ पढ़ने जा रहे मुस्लिम व्यक्ति को आतंकी समझ किया गिरफ्तार, वायरल हुआ VIDEO

पूरी दुनिया में आतंकवाद के बढ़ते खतरों को देखते हुए लोगों में मुसलमानों के प्रति एक डर उत्पन्न हो गया है जिसकी वजह से निर्दोश मुस्लिम लोगों को इसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 12, 2017 14:28 IST
london- India TV Hindi
london

पूरी दुनिया में आतंकवाद के बढ़ते खतरों को देखते हुए लोगों में मुसलमानों के प्रति एक डर उत्पन्न हो गया है जिसकी वजह से निर्दोश मुस्लिम लोगों को इसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लंदन में भी सामने आया है जहां एक मुस्लिम को महज इस वजह से हथकड़ी लगा दी क्योंकि उसने एक से ज्यादा कपड़े पहने हुए थे। मुस्लिम व्यक्ति की तलाशी केवल इसलिए ली गई क्योंकि उसने गर्मी के दिनों में भी एक से ज्यादा कपड़े पहने हुए थे। (चीन: नोबेल पुरस्कार विजेता लू की तबीयत बिगड़ी, अंगों ने काम करना बंद किया)

एक पत्रिका के खबर के अनुसार व्यक्ति जुमे की की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहा था। उसी दौरान एक महिला ने उसे रोका और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने तुरंत ही व्यक्ति को हथकड़ी पहना दी। महिला ने इस पूरी वारदात को कैमरे में कैद कर लिया। तलाशी लेने के बाद पुलिस को व्यक्ति के पास से कुछ भी हाथ नहीं लगा। वारदात के बाद वीडियो तेजी से सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो सबसे पहले डीओएएम फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है।

सूत्रों के अनुसार पीड़ित शख्स ने डीओएएम को बताया, ‘मैं जुम्मा की नमाज के लिए मस्जिद जा रहा था। लेकिन जैसी ही मस्जिद के पास पहुंचा, अचानक चारों तरफ से पुलिस ने मुझे घेर लिया और मुझे हथकड़ी लगा दी। मुझे एक महिला (जिसकी पहचान बाद में अंडरकवर पुलिस ऑफिसर के रूप में हुई) ने रोककर पूछा कि मैंने इतने सारे कपड़े क्यों पहने हैं। जबकि मैंने सिर्फ दो ही कपड़े पहने थे। इस दौरान पुलिस ने मुझपर अवैध हथियार रखने का झूठा आरोप लगाकर तलाशी ली। मेरे पास जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो उन्होंने मेरा एड्रेस, नाम और जन्मतिथि की जानकारी लेकर छोड़ दिया।’ इस वीडियो को अभी तक 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, कई लोगों ने इस वीडियो की निंदा की है। और इसे मानव अधिकारों का हनन बताया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement