पूरी दुनिया में आतंकवाद के बढ़ते खतरों को देखते हुए लोगों में मुसलमानों के प्रति एक डर उत्पन्न हो गया है जिसकी वजह से निर्दोश मुस्लिम लोगों को इसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लंदन में भी सामने आया है जहां एक मुस्लिम को महज इस वजह से हथकड़ी लगा दी क्योंकि उसने एक से ज्यादा कपड़े पहने हुए थे। मुस्लिम व्यक्ति की तलाशी केवल इसलिए ली गई क्योंकि उसने गर्मी के दिनों में भी एक से ज्यादा कपड़े पहने हुए थे। (चीन: नोबेल पुरस्कार विजेता लू की तबीयत बिगड़ी, अंगों ने काम करना बंद किया)
एक पत्रिका के खबर के अनुसार व्यक्ति जुमे की की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहा था। उसी दौरान एक महिला ने उसे रोका और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने तुरंत ही व्यक्ति को हथकड़ी पहना दी। महिला ने इस पूरी वारदात को कैमरे में कैद कर लिया। तलाशी लेने के बाद पुलिस को व्यक्ति के पास से कुछ भी हाथ नहीं लगा। वारदात के बाद वीडियो तेजी से सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो सबसे पहले डीओएएम फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पीड़ित शख्स ने डीओएएम को बताया, ‘मैं जुम्मा की नमाज के लिए मस्जिद जा रहा था। लेकिन जैसी ही मस्जिद के पास पहुंचा, अचानक चारों तरफ से पुलिस ने मुझे घेर लिया और मुझे हथकड़ी लगा दी। मुझे एक महिला (जिसकी पहचान बाद में अंडरकवर पुलिस ऑफिसर के रूप में हुई) ने रोककर पूछा कि मैंने इतने सारे कपड़े क्यों पहने हैं। जबकि मैंने सिर्फ दो ही कपड़े पहने थे। इस दौरान पुलिस ने मुझपर अवैध हथियार रखने का झूठा आरोप लगाकर तलाशी ली। मेरे पास जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो उन्होंने मेरा एड्रेस, नाम और जन्मतिथि की जानकारी लेकर छोड़ दिया।’ इस वीडियो को अभी तक 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, कई लोगों ने इस वीडियो की निंदा की है। और इसे मानव अधिकारों का हनन बताया।