Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. मोदी की यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आयेगी : ब्रिटिश मंत्री

मोदी की यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आयेगी : ब्रिटिश मंत्री

लंदन: ब्रिटिश औपनिवेशिक नेताओं के साथ लड़ने वाले भारतीय उप-महाद्वीप के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के मौके पर एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच स्वाभाविक संबंध है जिसकी जड़े

Bhasha
Updated on: November 10, 2015 18:38 IST
मोदी की यात्रा से...- India TV Hindi
मोदी की यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगी

लंदन: ब्रिटिश औपनिवेशिक नेताओं के साथ लड़ने वाले भारतीय उप-महाद्वीप के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के मौके पर एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच स्वाभाविक संबंध है जिसकी जड़े लंबे समय की दोस्ती और साझा मूल्यों में निहित है।

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय में भारत के प्रभारी मंत्री ह्यूगो स्वायर ने कहा दोनों विश्व युद्धों में आजादी और लोकतंत्र के लिए एक साथ लड़ने वाले दोनों देशों के पुरूषों और महिलाओं को याद करते हुए एक बार फिर हम इस सप्ताह को मना रहे हैं। भारत का ब्रिटेन के युद्ध में बड़ा योगदान रहा है और भारी संख्या में लोगों ने मित्र सेनाओं की तरफ से लड़ाई में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में ब्रिटिश भारतीयों ने ब्रिटेन बहुत बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। उन्होंने माना कि भारतीय व्यवसाय, मीडिया, लोक सेवा और राजनीति के साथ अन्य क्षेत्रों में भी सफल हो रहे हैं।  ब्रिटेन ने युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान में यादगार रविवार मनाया।  उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सप्ताह की यात्रा हमारे दो महान देशों के बीच के संबंधों को मनाने और व्यवसाय, शिक्षा, सुरक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में हमारे मौजूदा संबंधों को मजबूत करने का अवसर है।

मोदी की ब्रिटेन यात्रा से व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा : जीपी हिंदुजा

प्रमुख एनआरआई उद्योगपति जीपी हिंदुजा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सप्ताह की ब्रिटेन यात्रा से दोनांे देशांे के बीच व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। हिंदुजा बंधुओं द्वारा कल रात आयोजित दिवाली समारोह में उन्होंने कहा कि मोदी की यात्रा से भारत व ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इस समारोह में कई राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य शामिल हुए।

हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा और सह चेयरमैन जी पी हिंदुजा तथा उनके भाइयों जिनेवा में बसे प्रकाश तथा भारत में बसे अशोक ने हिंदुजा बंधुओं के गेली लिट कार्लटन हाउस टेरेस आवास पर मेहमानों का स्वागत किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement