मेक्सिको सिटी: दक्षिणी मेक्सिको में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके डर से लोग घरों से बाहर निकल आए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई। भूकंप के डर से लोगों के सड़कों पर निकलने से यातायात को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया।
फिलहाल कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जैसे ही तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, डरे-सहमे सभी लोग घर, दफ्तरों और बिल्डिंगों से निकलकर बाहर खुले मैदान में इकट्टा हो गए। तेज भूकंप और पिछले वर्ष के भूकंप के अनुभव के कारण लोग सड़कों पर निकल आए थे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सितंबर में आये भीषण भूकंप के दो झटकों में 465 लोग मारे गए थे।