Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में मशहूर मंदिर में पहुंचे मेयर सादिक खान, तस्वीरें वायरल हुईं

ब्रिटेन में मशहूर मंदिर में पहुंचे मेयर सादिक खान, तस्वीरें वायरल हुईं

लंदन: लंदन के पहले मुसलमान मेयर सादिक खान अपने मेयर चुनावों से पहले शहर के सबसे मशहूर मंदिर गए थे और वहां पूजा की थी, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Bhasha
Published on: May 15, 2016 21:50 IST
Mayor of London in a temple- India TV Hindi
Mayor of London in a temple

लंदन: लंदन के पहले मुसलमान मेयर सादिक खान अपने मेयर चुनावों से पहले शहर के सबसे मशहूर मंदिर गए थे और वहां पूजा की थी, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खान ने हाल ही में उत्तरी लंदन के नीसडेन स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपने सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक बताया था जिसके बाद उनके मंदिर जाने की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयीं।

खान ने फेसबुक पोस्ट में मंदिर को बताया था लंदन में पसंदीदा जगह

मेयर चुनावों से कुछ ही दिन पहले, तीन मई को 45 वर्षीय खान ने फेसबुक पर पोस्ट किया, नीसडेन श्री स्वामीनारायण मंदिर लंदन में पसंदीदा स्थानों में से एक है। खान ने कहा, मेयर के तौर पर, मैं लंदन के भारतीय समुदाय के साथ खड़ा रहूंगा और भारत के साथ लंदन की मित्रता को मजबूत करूंगा। मैं जिनती जल्दी अवसर मिले एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत जाना चाहता हूं।

जीतने पर कहा था कि वह लंदन के मेयर हैं, मुसलमानों के नेता नहीं

पाकिस्तान से आए एक टैक्सी ड्राइवर के बेटे खान, एक तस्वीर में श्री स्वामीनारायण की सुनहरी प्रतिमा का जलाभिषेक करते दिख रहे हैं। खान की इस यात्रा का मकसद पूरे तौर पर सभी लंदनवासियों का मेयर बनने का इच्छुक दिखाने का था। अपनी जीत के तुरंत बाद लेबर पार्टी के नेता ने संवाददाताओं से कहा था, मैं स्पष्ट कर दूं कि, मैं कोई मुसलमान नेता या मुसलमानों का प्रवक्ता नहीं हूं, मैं लंदन का मेयर हूं। मैं सभी लंदनवासियों की ओर से बोलता हूं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement