मैनचेस्टर: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में आतंकी हमले के बाद लोग मदद के लिए आगे आए और इसी क्रम में यहां के गुरुद्वारों ने लोगों को मुफ्त भोजन और रात में रुकने के लिए कमरे उपलब्ध कराए। विस्फोट के बाद मैनचेस्टर एरिना से जैसे ही सैकड़ों लोग भागने लगे उसी दौरान टैक्सी ड्राइवर्स ने लोगों को सुरक्षित ले जाना शुरू कर दिया।
ड्राइवर एजे सिंह ने कहा, ‘ऐसे लोग मिले जिनको अपने प्रियजनों की तलाश थी। मैंने उनको अस्पताल तक पहुंचाया। उनके पास पैसे नहीं थे, वे फंसे हुए थे।’ औद्योगिक शहर मैनचेस्टर में दक्षिण एशिया के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। स्ट्रीटकार्स मैनचेस्टर के सैम अरशद ने अपने ड्राइवरों से कहा था कि वह फंसे हुए लोगों को मुफ्त में उनकी मंजिल तक पहुंचाएं।
स्थानीय निवासी एमिली बोल्टन ने ट्वीट किया, ‘मुस्लिम टैक्सी ड्राइवरों ने लोगों को मुफ्त में लिफ्ट दी, गुरूद्वारों ने स्थानीय लोगों को भोजन और बिस्तर दिए। मैनचेस्टर को अपना घर कहकर गर्व होता है।’