Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फेसबुक तस्वीर में खुद को टैग करना पड़ा भारी, पहुंच गया जेल

फेसबुक तस्वीर में खुद को टैग करना पड़ा भारी, पहुंच गया जेल

फेसबुक की एक तस्वीर में खुद को टैग करना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई।

India TV News Desk
Updated : April 11, 2016 17:48 IST
facebook
facebook

बेलफास्ट: फेसबुक की एक तस्वीर में खुद को टैग करना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई। दरअसल इस व्यक्ति ने दंगों के दौरान की एक तस्वीर में खुद को टैग कर दिया था और शक के बिनाह पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंच गई।

बेलफास्ट के रहने वाले रॉबर्ट दराग ने पिछले साल जुलाई के महीनों में ली गईं शहर की दो तस्वीरों में खुद को टैग कर दिया था। ऐसा करते ही पुलिस उसके दरवाजे पहुंच गई और दंगों में उसकी भूमिका के बारे में पूछताछ करने लगी। ये दंगे उस वक्त भड़के थे जब एक जाना माना बांसुरी वादन बैंड एक राष्ट्रवादी क्षेत्र से गुजर रहा था। इस घटना में 29 पुलिसवाले बुरी तरह से घायल हो गए थे जबकि एक ने लगभग अपना एक कान खो दिया। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में दराग को पुलिस की तरफ कुछ फेंकते हुए देखा गया।

सरकारी वकील सिमन जैनकिंस का कहना है कि दंगों के दौरान उसने (दराग) अपना चेहरा ढंक रखा था और ये तस्वीर दंगा भड़कने से पहले की है, जिससे इसकी पहचान होती है कि वो इस घटना में शामिल लोगों में से एक था। बेलफास्ट लाइव के मुताबिक उसने खुद को इसी पिक्चर के साथ साथ दंगों के दौरान की एक अन्य तस्वीर में टैग कर दिया। हालांकि दराग ने खुद को सांप्रदायिक होने से इनकार किया है। उसके वकील का कहना है कि उसे उन लोगों के साथ पकड़ा गया जिन्हें वो जानता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement