Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन: भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल को ऑनलाइन ट्रोल करने वाले को 22 महीने की जेल

ब्रिटेन: भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल को ऑनलाइन ट्रोल करने वाले को 22 महीने की जेल

इस शख्स ने भारतीय मूल की नई गृह मंत्री प्रीति पटेल को पिछले साल ऑनलाइन आपत्तिजनक संदेश भेजने की बात कबूल की थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 28, 2019 7:17 IST
Man jailed for racist Facebook trolling of Priti Patel and Arlene Foster | AP File
Man jailed for racist Facebook trolling of Priti Patel and Arlene Foster | AP File

लंदन: ब्रिटेन की एक कोर्ट ने एक ऑनलाइन ट्रोलर को 22 महीने जेल की सजा सुनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स ने भारतीय मूल की नई गृह मंत्री प्रीति पटेल को पिछले साल ऑनलाइन आपत्तिजनक संदेश भेजने की बात कबूल की थी। आरोपी गेरार्ड ट्रेयनर को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। उसने कंजर्वेटिव पार्टी की तत्कालीन सांसद और अब गृह मंत्री प्रीति पटेल के फेसबुक पेज पर अक्टूबर से दिसंबर 2018 के बीच कई नस्लवादी संदेश भेजे थे।

अर्लेने फोस्टर को भी किया था ट्रोल

53 साल के आरोपी ने इसी तरह से उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता अर्लेने फोस्टर को ट्रोल किया था। जज साइमन ब्रायन ने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह सजा सुनाई। इस शख्स ने नेताओं के अलावा मुसलमानों, प्रोटेस्टैंट्स और यहूदियों के खिलाफ भी जमकर जहर उगला था। ट्रेयनर के खिलाफ पहले भी ऐसे कई मामले दर्ज किए गए थे जिनमें उसने लोगों पर नस्लवादी और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।​

भारतीय मूल की पहली ब्रिटिश गृह मंत्री हैं पटेल
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनने में कामयाब हुई हैं। 47 वर्षीय प्रीति ब्रिटेन में ब्रेग्जिट समर्थकों का प्रमुख चेहरा हैं। उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी के मौजूदा दौर में सबसे चर्चित नेताओं में से गिना जा रहा है। वह अपने दक्षिणपंथी रुझानों के लिए जानी जाती हैं और पहले भी ब्रिटिश सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े समर्थक के तौर पर भी गिना जाता है। गृह मंत्री बनते ही प्रीति ने कानून व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement