Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. 33 लाख से कम आय वालों को छोड़ना होगा ब्रिटेन

33 लाख से कम आय वालों को छोड़ना होगा ब्रिटेन

नए नियम के मुताबिक सालाना 33 लाख से कम कमाने वाले प्रवासी भारतीयों को वीजा का समय खत्म होने पर वापस जाना होगा।

India TV News Desk
Updated on: April 05, 2016 13:24 IST
britain- India TV Hindi
britain

लंदन: ब्रिटेन में रह रहे भारतीय प्रवासियों के लिए ब्रिटिश सरकार ने एक बुरा फैसला सुनाया है। इस नए नियम के मुताबिक सालाना 33 लाख से कम कमाने वाले प्रवासी भारतीयों को वीजा का समय खत्म होने पर वापस जाना होगा। इस नए नियम के लागू होने से लगभग 40 हजार भारतीय लोगों पर पड़ेगा। इस नए नियम को लागू करने के पीछे ब्रिटेन का मकसद स्वदेशी लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देना है। ब्रिटिश सरकार के मुताबिक यह कानून आने वाली 6 अप्रैल से लागू होगा।

इस नियम की घोषणा साल 2012 में ही कर दी गई थी। आपको बता दें कि यह नियम केवल उन लोगों पर लागू होंगे जो यहां साल 2011 के बाद आए थे। इस ऩए नियम का प्रभाव ना केवल भारतीय पर पड़ेगा बल्कि, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के लोगों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। ब्रिटेन में पहले यदि कोई अप्रवासी पांच साल के लिए नौकरी करता था तो वह यहां रुकने का हकदार होता था। और इन लोगों पर सालाना वेतन की कोई शर्त नहीं थी। ब्रिटेन में लगभग 1200 के लगभग भारतीय नर्सिंग के क्षेत्र में कार्यरत हैं जिनकी सालाना आय 33 लाख से कम है।  इस नए नियम से यह लोग भी प्रभावित होंगे। विज्ञापन कंपनी में मैनेजर अभिजीत ने कहा कि ‘यह मेरा देश है।

मैंने यहां पढ़ाई की। इस जगह से प्यार किया। अपनी पहली नौकरी पाई। शादी की और परिवार शुरू किया। मेरे पास एक नौकरी है, जिसे मैं प्यार करता हूं। इससे ज्यादा मैं क्या चाह सकता हूं?’ उन्होंने कहा कि ‘अगर मुझे यहां से जाने को कहा गया, तो मैं तबाह हो जाऊंगा। मुझे अपने दोस्तों को छोड़ना पड़ेगा, कंपनी और इस जगह को जिसे मैं प्यार करता हूं।’

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement