बर्लिन: बर्लिन के भीड़भाड़ वाले क्रिसमस बाजार में आज एक लॉरी घुस गई। इस घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। कुछ लोगों की मौत भी हो गई है।
जर्मनी से आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस को ये शक है कि क्रिसमस बाज़ार में ये ट्रक जानबूझकर दौड़ाया गया है। यह क्रिसमस बाजार पश्चिमी बर्लिन के काइजर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास लगा था और शाम के वक्त वहां बहुत से लोग पारंपरिक वुड हट के पास खरीदारी के लिए इकट्ठे हुए थे। तभी एक ट्रक वहां घुसा और लोगों पर चढ़ने लगा।
पर्यटकों के बीच लोकप्रिय मध्य स्कवॉयर के बाजार के फुटपाथ पर एक ड्राइवर ने लॉरी घुसा दी।