लंदन के ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन को फिर से चालू कर दिया गया है। फायरिंग की खबर के बाद इस स्टेशन को बंद करा दिया गया था। इससे पहले ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन में फायरिंग के बाद स्टेशन को खाली करा दिया गया था। पुलिस के मुताबिक कई राउंड फायरिंग की खबर मिली थी। इससे पहले मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया था कि फायरिंग में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं मिली है और अभी तक किसी संदिग्ध का पता भी नहीं चल पाया है। स्कॉर्टलैंड यार्ड का कहना था कि पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के साथ मिलकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं अगर मामला आतंकी गतिविधियों से जुड़ा होगा तो पुलिस उसी मुताबिक अपनी कार्रवाई करेगी।