लंदन: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है। ब्रिटेन सरकार ने भी अपने यहां लॉकडाउन लागू किया हुआ है। आज ब्रिटेन में लॉकडाउन की अवधि कम से कम तीन सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। वहीं, इसके अलावा अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में को भी 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से और 861 लोगों की मौत होने के साथ यह संख्या बढ़ कर 13,729 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को उपलब्ध कराये गये आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। मृतकों की संख्या कई दिनों तक कम रहने के बाद इस आकंड़े में पिछले दिन की तुलना में 100 की वृद्धि हो गई। ताजा आंकड़ों से यह भी प्रदर्शित होता है कि ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गई है।
वहीं, अगर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की बात करें तो यहां 2 लाख 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। शहर में पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 16 हजार 251 हो गई है। ऐसे में न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन ‘‘हम जो कर रहे हैं उसे हमें जारी रखना होगा।’’
कुओमो ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि संक्रमण की दर और कम हुई है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के कोविड-19 केंद्र में 606 और लोगों की मौत हुई जो पिछले 10 दिनों में रोजाना के सबसे कम आंकड़े हैं।