Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ISIS के 22 हजार नए सदस्यों की पहचान का हुआ खुलासा

ISIS के 22 हजार नए सदस्यों की पहचान का हुआ खुलासा

लंदन: भारी पैमाने पर दस्तावेज लीक होने से पूरे विश्व से भर्ती होने वाले आईएसआईएस के 22 हजार नये सदस्यों की पहचान का खुलासा हो गया है। इन दस्तावेजों में वह प्रश्नावली भी है जिसका जवाब जेहादी बनने के इच्छुक सदस्यों को देना जरूरी होता है।

Bhasha
Published on: March 11, 2016 8:06 IST
isis- India TV Hindi
isis

लंदन: भारी पैमाने पर दस्तावेज लीक होने से पूरे विश्व से भर्ती होने वाले आईएसआईएस के 22 हजार नये सदस्यों की पहचान का खुलासा हो गया है। इन दस्तावेजों में वह प्रश्नावली भी है जिसका जवाब जेहादी बनने के इच्छुक सदस्यों को देना जरूरी होता है। इसमें राष्ट्रीयता, रक्त समूह और पूर्ववर्ती जेहाद का अनुभव होने के बारे में जानकारी शामिल हैं। जर्मन गुप्तचर ने अति गोपनीय फाइलों का भंडार प्राप्त किया है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि इन फाइलों को आईएसआईएस के एक पूर्व सदस्य ने आईएसआईएस के आंतरिक सुरक्षा पुलिस से हासिल किया है। आईएसआईएस के इस पूर्व सदस्य का इस आतंकवादी समूह से बाद में मोह भंग हो गया था। सूचना कथित तौर पर 23 सवालों के प्रारूप में हैं जिसे उस समूह में शामिल होने के इच्छुक नये सदस्यों को भरना जरूरी होता है।

माना जा रहा है कि पूरे विश्व के सुरक्षा सेवायें फाइलों की जांच पड़ताल कर रही हैं। माना जा रहा है कि इन फाइलों में 22 हजार लड़ाकों के नाम, पते, परिवार के बारे में जानकारी है। इसमें 16 ब्रिटिश रंगरूटों के बारे में भी जानकारी है। जर्मन संघीय पुलिस ने कहा कि उनका मानना है कि लीक हुए आईएसआईएस की पंजीकरण फाइलें के वास्तविक होने की बहुत संभावना है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, महत्वपूर्ण यह है कि अधिकारी इस पर ध्यान दे सकते हैं कि किस तरह से इस सूचना का इस्तेमाल आईएसआईएस से मुकाबले के लिए किया जा सकता है। यदि यह इसमें मददगार होगी तो हम उसका स्वागत करेंगे। अंतिम स्काई न्यूज ने दस्तावेजों की प्रतियां प्रसारित की जिन्हें उसने एक व्यक्ति से प्राप्त की थीं जो अपना नाम अबू हामिद के तौर पर इस्तेमाल करता है। हामिद फ्री सीरियन आर्मी का एक पूर्व सदस्य है जो आईएसआईएस में शामिल हो गया था। उसने एक मेमोरी स्टिक चुरायी जिसमें दस्तावेज थे और उसे तुर्की में एक पत्रकार को दे दिया।

हामिद ने पत्रकार को बताया कि उसने आईएसआईएस इसलिए छोड़ दिया क्योंकि समूह में इस्लामी नियम ध्वस्त हो गए थे। हामिद ने दावा किया कि समूह ने सीरियाई शहर रक्का में अपना मुख्यालय छोड़ दिया है और रेगिस्तान में जा रहा है। 1736 दस्तावेजों पर आईएसआईएस का काला झंडा छपा हुआ है। ये दस्तावेज दिखाते हैं कि आईएसआईएस ने 50 से अधिक देशों से आतंकवादियों की भर्ती की। इसमें 16 ब्रिटिश, अमेरिका के चार और कनाडा के छह के साथ ही फ्रांस और जर्मनी के सदस्य शामिल हैं। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वे परोक्ष लीक की जानकारी है लेकिन वे सुरक्षा कारणों से अन्य कोई सूचना नहीं दे सकते। दस्तावेज लीक को आईएसआईएस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इसमें सीरिया और इराक में युद्ध प्रयास के बारे में महत्वपूर्ण गुप्तचर जानकारी है। यह दस्तावेज सीरिया में सीमा प्रवेश से मिली हैं इसमें 23 सवाल हैं जिसका जवाब आईएसआईएस में भर्ती होने के इच्छुक सदस्यों को देना होता है। इसमें नाम, उनके जन्म स्थान एवं तिथि, गृह नगर, टेलीफोन नम्बर, शिक्षा, रक्त समूह, जेहाद का क्या कोई पूर्व अनुभव है और क्या वे आत्मघाती हमलावर बनने को तैयार हैं आदि जानकारी देनी होती है ।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement