Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. शराब पीकर स्टाफ से दुर्व्यवहार करने के आरोप में लॉ टीचर को विमान से उतारा

शराब पीकर स्टाफ से दुर्व्यवहार करने के आरोप में लॉ टीचर को विमान से उतारा

ब्रिटेन में हीथ्रो हवाई अड्डे पर लॉ की 30 वर्षीय शिक्षिका को नशे में होने और विमान स्टाफ से दुर्व्यवहार करने के आरोप में विमान से उतार दिया गया।

Edited by: India TV News Desk
Updated on: August 20, 2017 13:57 IST
Law teacher was aboard the plane for misbehaving staff by...- India TV Hindi
Law teacher was aboard the plane for misbehaving staff by drinking liquor

लंदन: ब्रिटेन में हीथ्रो हवाई अड्डे पर लॉ की 30 वर्षीय शिक्षिका को नशे में होने और विमान स्टाफ से दुर्व्यवहार करने के आरोप में विमान से उतार दिया गया। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार मेघना कुमार को गिरफ्तार कर ब्रिटेश एयरवेज विमान से बाहर लाया गया। वह नशे में थी और विमान के स्टाफ को अपशब्द कह रही थी। (72 साल बाद मिला द्वितीय विश्वयुद्ध में लापता हुए जहाज का मलबा)

अभियोजक जेम्स ओ कोनेल ने आईसलवर्थ क्राउन कोर्ट को कहा, प्रतिवादी को नौ अप्रैल 2017 की शाम को लंदन हीथ्रो से मॉन्ट्रियल आते समय हिरासत में लिया गया। अदालत ने उसके मेघना के विमान में नशे में होने की बात स्वीकार करने के बाद उसपर 4,500 पाउंड बतौर जुर्माना लगाया और दो साल तक उसके ब्रिटेश एयरवेज में यात्रा करने पर प्रतिबंध भी लगा दिया। अदालत ने बताया कि उसकी वजह से अन्य यात्री भी करीब दो घंटे देर से मॉन्ट्रियल पहुंचे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement