Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में विमान हादसे में ओसामा बिन लादेन के परिवार के सदस्यों की मौत

ब्रिटेन में विमान हादसे में ओसामा बिन लादेन के परिवार के सदस्यों की मौत

लंदन: ओसामा बिन लादेन के परिवार के कई सदस्यों का उस वक्त निधन हो गया जब उनका निजी विमान दक्षिण इंग्लैंड में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इटली से आ रहा फेनोम 300 जेट विमान

Bhasha
Updated on: August 01, 2015 16:21 IST
विमान हादसे में  लादेन...- India TV Hindi
विमान हादसे में लादेन के परिवार के सदस्यों की मौत

लंदन: ओसामा बिन लादेन के परिवार के कई सदस्यों का उस वक्त निधन हो गया जब उनका निजी विमान दक्षिण इंग्लैंड में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इटली से आ रहा फेनोम 300 जेट विमान यहां से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर हैम्पशायर के ब्लैकबुशे हवाईअड्डा पर उतरने के प्रयास के दौरान कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट सहित उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। सउदी अरब के राजदूत शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ अल सउद ने दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिन लादेन के परिवार के प्रति संवेदना जताई।

बहरहाल, अल सउद ने इस हादसे में मरे लोगों की पहचान नहीं की। बिन लादेन परिवार का रिश्ता एक प्रमुख सउदी कबीले से है और उसके व्यापक कारोबारी हित हैं। उन्होंने ट्वीट किया, दो मुकद्दस मस्जिदों के संरक्षक के ब्रिटेन में राजदूत महामहिम शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ बिन अब्दुल अजीज ने परिवार के सदस्यों को ला रहे विमान के ब्लैकबुशे हवाई अड्डे पर हादसे की गंभीर घटना पर दिवंगत मोहम्मद बिन लादेन के बेटों और उनके संबंधियों को संवेदना पेश करते हैं। सउदी मीडिया ने सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइट पर संकेत दिया कि विमान दुर्घटना के मृतकों में ओसामा बिन लादेन की बहन और सौतेली मां शामिल हैं। 2011 में अमेरिकी नौसेना सील ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, तत्काल इन रिपोर्टों की पुष्टि संभव नहीं है लेकिन दुर्घटनाग्रस्त विमान बिन लादेन परिवार के स्वामित्व वाली एक कंपनी के नाम पंजीकृत है।

ओसामा के पिता मोहम्मद बिन लादेन की भी मौत 1967 में सउदी अरब में एक विमान हादसे में हुई थी। सउदी दूतावास ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच में ब्रितानी अधिकारियों के साथ मिल कर काम करेगा और शवों को दफनाने के लिए सउदी अरब भेजेगा। ब्लैकबुश हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि उतरने के प्रयास के दौरान विमान रनवे के अंतिम छोर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement