बिश्केक: सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो में हुए विस्फोट के पीछे किर्गिस्तान के एक आत्मघाती हमलावर का हाथ था। इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए। किर्गिस्तान में सुरक्षा सेवाओं के एक प्रवक्ता ने आज कहा, सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो में हमला करने वाला आत्मघाती हमलावर किर्गिस्तान का नागरिक अकबरजोन दजालिलोव था। उसका जन्म वर्ष 1995 में हुआ था।
- H1B वीजा प्रणाली की नई शर्त, इन भारतीय इंजीनियरों को होगा नुकसान
- यदि ऐसा हुआ तो उत्तर कोरिया करेगा अमेरिका पर जवाबी कार्रवाही
उन्होंने कहा, ऐसी संभावना है कि उसने रूसी नागरिकता हासिल की थी। रूस की जांच समिति ने कहा कि वह कल दोपहर हुए हमले की जांच आतंकी कृत्य के मामले के तौर पर कर रही है और वह इस विस्फोट के सभी संभावित कारणों की जांच करेगी।
हमले की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली। यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब हाल में इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में जिहादियों के खिलाफ रूसी सैन्य हस्तक्षेप का बदला लेने के लिए उस पर हमले करने का आह्वान किया था। रूस की एफएसबी खुफिया सेवा के अनुसार 2900 रूसी समेत पूर्व सोवियत देशों के कम से कम 7000 नागरिक इराक एवं सीरिया में जिहादी समूहों में शामिल हुए है।