Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. खाशोगी की हत्या के संदिग्धों के वीजा को रद्द किया जाएगा : थेरेसा मे

खाशोगी की हत्या के संदिग्धों के वीजा को रद्द किया जाएगा : थेरेसा मे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को तुर्की में पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के संबंध में सऊदी अरब के स्पष्टीकरण को लेकर संदेह जताया और कहा कि उनका देश इस पूर्वनियोजित हत्या के संदिग्धों के वीजा को रद्द करेगा या ब्लॉक करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 24, 2018 22:27 IST
Khashoggi death: Saudi suspects to be barred from UK- India TV Hindi
Khashoggi death: Saudi suspects to be barred from UK

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को तुर्की में पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के संबंध में सऊदी अरब के स्पष्टीकरण को लेकर संदेह जताया और कहा कि उनका देश इस पूर्वनियोजित हत्या के संदिग्धों के वीजा को रद्द करेगा या ब्लॉक करेगा। मे ने यह बयान हाउस ऑफ कामंस में सांसदों को संबोधित करते हुए दिया। 

इससे एक दिन पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्येप एर्दोगन ने रियाद के उन दावों को खारिज कर दिया था, जिसमें सऊदी अरब ने 2 अक्टूबर को तुर्की स्थित अपने वाणिज्य दूतावास में हुई खाशोगी की हत्या को एक सुनियोजित साजिश नहीं बताया था, बल्कि कहा था कि खाशोगी की मौत झड़प की वजह से हुई थी।

मे ने कहा, "हम कड़े शब्दों में पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या की निंदा करते हैं।" समाचार एजेंसी एफे ने मे के हवाले से कहा, "यह दावा कि खाशोगी की झड़प में मौत हुई थी, मामले की उचित व्याख्या नहीं है। इसलिए इस बात को जानने की तत्काल जरूरत है कि मामले में क्या हुआ था।"

उन्होंने कहा कि वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार की हत्या का कोई भी संदिग्ध जिसके पास ब्रिटेन का वीजा होगा, उसके समस्त विशेषाधिकारों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement