लंदन: भारतीय मूल के किसी भी सांसद के तौर पर ब्रिटेन की संसद में सबसे ज्यादा दिन तक रहने वाले कीथ वाज को सेक्स स्कैंडल के मामले में संसदीय जांच का सामना करना पड़ सकता है। एक अखबार के इस दावे के बाद कि कीथ विवादों में घिर गए हैं कि उन्होंने पुरूष यौनकर्मियों के लिए पैसे का भुगतान किया है। संभावना है कि कीथ (59) संसद की प्रभावशाली सदन की गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा कल कर सकते हैं।
कीथ के मामले को कन्जर्वेटिव सांसद ऐंड्रयू ब्रिगडेन द्वारा ब्रिटेन के पार्लियामेंट्री कमिश्नर फॉर स्टैन्डर्ड्स कैथरीन ह्यूडसन के पास भेजे जाने की संभावना है। ब्रिगडेन ने कहा, ‘मिस्टर वाज के मामले की विस्तृत पुलिस एवं आपराधिक जांच की जरूरत है, मुझे लगता है कि हमें संसदीय मानदंड जांच की जरूरत है। अंत में मुझे लगता है कि मिस्टर वाज ने ऐतिहासिक रूप से और वर्तमान में भी संसद की बदनामी की है। मुझे नहीं लगता कि वह संसद सदस्य बने रहने के लिए योग्य व्यक्ति हैं।’
अंग्रेजी दैनिक संडे मिरर अखबार के अनुसार, ‘विवाहित और दो बच्चों के पिता कीथ कथित रूप से पिछले महीने अपने लंदन स्थित आवास पर पूर्वी यूरोप के दो पुरूष यौनकर्मियों से मिले थे। बताया जाता है कि उन्होंने कथित रूप से पॉपर्स नामक पार्टी ड्रग्स लाने को कहा और भविष्य में कोकीन के लिए पैसे देने की भी बात कही। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह खुद ड्रग्स नहीं लेंगे।’
लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बीन ने कहा, ‘यह व्यक्तिगत मामले के रूप में देखा जाना चाहिए। वह गृह मामलों की समिति से मिलने वाले हैं और भविष्य में अपनी भूमिका के बारे में चर्चा करेंगे। मुझे पक्का नहीं पता कि क्या फैसला होगा, लेकिन यह फैसला मैं उनपर छोड़ता हूं।’ उनके बयान से यह संकेत मिला कि पार्टी का कीथ के खिलाफ और कोई कार्रवाई करने का विचार नहीं है।