रॉजर रोज़ाना अपने विरोधियों पर अपनी किकबॉक्सिंग से दूर भगाता है।
रॉजर कंगारु अभयारण्य में रहता जहां के मैनेजर का कहना है कि अगर इससे पंगा लिया तो ये आपकी अतड़ियां निकाल सकता है।
रॉजर 2006 में एक हाईवे पर मिला था जहां ये अपनी मां की गोद में था जो मर चुकी थी।
रॉजर अपने ग्रुप की मादा कंगारुओं की बहुत हिफ़ाज़त करता है। अगर कोई उनके पास फटका तो समझो उसकी ख़ैर नही।
लेकिन ऐसा भी नहीं है कि रॉजर हमेशा आक्रामक मुद्रा में रहता हो। एक बार एक महिला ने जब उसे खिलौने वाला भालू दिया तो वो उसके साथ खूब मज़े से खेला।
लाला कंगारु रॉजर भले ही अपने डोले दिखाकर लोगों को डराता हो लेकिन सच्चाई ये है कि भूरे कंगारु उससे ज़्यादा बलवान है क्योंकि उनका डीलडौल इससे काफी भारीभरकम होता है।
लाला कंगारु अमूमन 12 से 15 साल तक ज़िंदा रहते हैं जबकि भूरे कंगारु जंगल में 6 साल और अभ्यारण्य में 20 साल तक ज़िदा रहते हैं।