Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. एक झटके में मूंगफली की तरह कुचल देता है लोहे की बाल्टी

एक झटके में मूंगफली की तरह कुचल देता है लोहे की बाल्टी

अगर आप कंगारुओं से प्यार करते हैं तो ज़रुर करें लेकिन हमारी आपके हिदायत है कि ज़रा रॉजर से दूरी बनाकर रखे क्योंकि छह फुट लंबे और 89 किलोग्राम के रॉजर को न सिर्फ किकबॉक्सिंग

India TV News Desk
Updated on: June 04, 2015 15:12 IST

रॉजर रोज़ाना अपने विरोधियों पर अपनी किकबॉक्सिंग से दूर भगाता है।

रॉजर कंगारु अभयारण्य में रहता जहां के मैनेजर का कहना है कि अगर इससे पंगा लिया तो ये आपकी अतड़ियां निकाल सकता है।

रॉजर 2006 में एक हाईवे पर मिला था जहां ये अपनी मां की गोद में था जो मर चुकी थी।

रॉजर अपने ग्रुप की मादा कंगारुओं की बहुत हिफ़ाज़त करता है। अगर कोई उनके पास फटका तो समझो उसकी ख़ैर नही।

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि रॉजर हमेशा आक्रामक मुद्रा में रहता हो। एक बार एक महिला ने जब उसे खिलौने वाला भालू दिया तो वो उसके साथ खूब मज़े से खेला।

लाला कंगारु रॉजर भले ही अपने डोले दिखाकर लोगों को डराता हो लेकिन सच्चाई ये है कि भूरे कंगारु उससे ज़्यादा बलवान है क्योंकि उनका डीलडौल इससे काफी भारीभरकम होता है।

लाला कंगारु अमूमन 12 से 15 साल तक ज़िंदा रहते हैं जबकि भूरे कंगारु जंगल में 6 साल और अभ्यारण्य में 20 साल तक ज़िदा रहते हैं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement