नई दिल्ली: Russia Today की एक पत्रकार पेरिस में चल रहे आंदोलन की रिपोर्टिंग कर रही थी तभी पीछे से नकाब पहने हुए एक शख्स आता है और रिपोर्टर के सिर पर मारकर वहां से निकल जाता है। इसके बाद एक शख्स कैमरे के सामने आकर तालियां बजाकर भी भाग जाता है। रिपोर्टर के सिर पर हेलमेट होने की वजह से उसे ज्यादा जोर से नहीं लगती और वह अपने काम में लगी रहती है। वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग उस रिपोर्टर से सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं। वहीं, इस मामले पर रिपोर्टर का कहना है कि काम में आने वाली रुकावटों से उसे फर्क नहीं पड़ता। उसका कहना है कि आंदोलन वाली जगहों पर रिपोर्टिंग करने जाते वक्त वह इन चीजों के लिए तैयार रहती है।
पेरिस में उस जगह जमा लोग राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और प्रधानमंत्री मैनुएल वॉल्स के नए श्रम कानूनों के खिलाफ अपना गुस्सा दिखा रहे थे। इसके बाद यह आंदोलन इतना हिंसात्मक हो गया कि पुलिस को कार्रवाई करते हुए 87 लोगों को हिरासत में लेना पड़ा। फिलहाल उस नकाब वाले शख्स का पता नहीं चला है।