लंदन: ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार ब्रिटेन आए नरेन्द्र मोदी से आज मुलाकात की। मुखर सोशलिस्ट सांसद कोर्बिन बृहस्पतिवार को रॉयल गैलरी में उस समय मौजूद नहीं थे जब भारतीय प्रधानमंत्री ब्रिटिश सांसदों को संबोधित कर रहे थे।
कोर्बिन उन 46 ब्रिटिश सांसदों में शामिल हैं जिन्होंने उस संसदीय प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमें प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से कहा गया है कि वह भारत के अपने समकक्ष मोदी के साथ बातचीत में मानवाधिकार का मुद्दा उठाये।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विट करके मोदी और कोर्बिन के मुलाकात की आपस में हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए तस्वीरें जारी की हैं।
इससे पहले पार्टी सूत्रों के हवाले से मीडिया की खबरों में कहा गया था कि मानवाधिकार के मुद्दे पर कोर्बिन, मोदी को चुनौती देंगे।
गौरलतब है कि पीएम मोदी 12 नवंबर से 14 नवंबर तक तीन दिन के ब्रिटेन दौरे पर है। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा है।