रोम। इटली के प्रधानमंत्री ग्युसेपे कोंते ने कारोबारियों के दबाव के आगे झुकने से इनकार करते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है। इटली में कोविड-19 के कारण 570 और लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या 18,849 पर पहुंच गई, जो किसी भी अन्य देश के मुकाबले सर्वाधिक है।
कारोबारी संघों ने कोंते को पत्र लिखकर कहा था कि अगर बंद जारी रहा तो कंपनियां वेतन का भुगतान नहीं कर पाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया का जहाज संक्रमित लोगों के साथ मोंटेवीडियो बंदरगाह पहुंचा
उरुग्वे के तट पर दो हफ्तों से फंसा ऑस्ट्रेलिया का क्रूज जहाज शुक्रवार को मोंटेवीडियो बंदरगाह पहुंचा। इस जहाज में सवार 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
करीब 110 ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड वासियों को ग्रेग मोर्टाइमर से निकाला गया तथा उन्हें मोंटेवीडियो के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ले जाया गया जहां वह चिकित्सीय उपकरणों से लैस चार्टर विमान से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर जाएंगे।