लंदन: पेरिस हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों की जो टीम थी उसमें पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा का एक बम निर्माता भी शामिल था, जिसे अश्लील फिल्में दिखने का गैर इस्लामी शौक था। लेकिन वह समय से शामिल नहीं हो सका वरना नुकसान और अधिक घातक होता। एक वरिष्ठ यूरोपीय आतंकवद रोधी अधिकारी ने सीएनएन से कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद फ्रांस पर 14 नवंबर को हुआ सबसे घातक हमला यूरोपीय ठिकानों को निशाना बनाकर कहीं अधिक सोची गयी योजना का हल्का स्वरूप था।
जांच से जुड़े दस्तावेजों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए बम बनाने वाला संदिग्ध आतंकवादी मुहम्मद उस्मान पेरिस हमले से छह हफ्ते पहले सीरिया स्थित ISIS की स्वघोषित खिलाफत रक्का से अल्जीरियाई मूल के अब्दुल हद्दानी के साथ निकला था।
ये दोनों लोग उन चार आतंकवादियों की टीम का हिस्सा थे जिनमें से दो लोगों ने पेरिस के नेशनल स्टेडियम में बाद में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था। इसमें करीब 130 लोग मारे गए थे। उस्मान की मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखने की गैर इस्लामी लत थी। उसने अपनी फोन पर करीब दो दर्जन अश्लील वेबसाइटों का इस्तेमाल किया था।