लंदन: ब्रिटेन के आतंकवाद रोधी प्रमुख मैक्स हिल ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन 1970 के दशक में हुए IRA के हमलों की तर्ज पर ब्रिटेन के शहरों में बेकसूर नागरिकों पर अंधाधुंध हमलों की साजिश रच रहा है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आतंकवाद कानून की समीक्षा के लिए हाल ही में निुयक्त स्वतंत्र समीक्षक ने कहा कि युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों से लौट रहे सैकड़ों ब्रिटिश जिहादी ब्रिटेन के लिए इस तरह का खतरा पैदा कर रहे हैं जो 1970 के देश में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (IRA) की बमबारी के बाद से नहीं देखा गया है। हिल ने कहा कि इस्लामी स्टेट 40 साल पहले IRA द्वारा अंजाम दिए गए हमलों की तर्ज पर बेकसूर नागरिकों पर अंधाधुंध हमलों की योजना बना रहा है।
द संडे टेलीग्राफ ने हिल के हवाले से बताया है कि उन्हें बेशक यह लगता है कि एक बड़ा खतरा है जो 1970 के दशक में लंदन को रहे खतरे के समान है जब IRA सक्रिय था। गौरतलब है कि 1970 के दशक में IRA के हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए थे।