लंदन: इस्लामिक संगठन ISIS ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के नामों की एक सूची जारी की है, जिसमें उन्हें 'काफिर का इमाम' कहा गया है। ISIS ने अपने समर्थकों को ऐसे लोगों को मारने को कहा है जो इस संगठन से असहमत हैं। जिनमें इस्लामी नेता भी शामिल हैं। अपनी दुष्प्रचार पत्रिका 'दाबिक' के ताजा अंक में ISIS ने ऐसे धर्मगुरुओं को निशाना बनाया है, जो उनकी आलोचना करते हैं। साथ ही कहा है कि काफिर के इमामों को मौत के घाट उतारा जाना चाहिए।
'पश्चिम में काफिर के इमामों की हत्या' शीषर्क वाले अध्याय में पत्रिका ने कहा है कि पश्चिम में रहने वाले मुसलमान कैसे दावा कर सकते हैं कि उन्होंने खुद को अल्लाह के प्रति समर्पित कर दिया है। संगठन ने कई इमामों की सूची जारी कर उन्हें काफिर बताया है। पत्रिका ने ब्रसेल्स हमला के पीछे मौजूद लोगों की भी पहचान की और उनकी तस्वीरों के साथ उनकी सराहना की। भारत समेत दुनिया भर के उलेमा ने ISIS के हमलों की निंदा की है।