Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ISIS समर्थकों ने रूसी हेलिकॉप्टर पर हमला किया

ISIS समर्थकों ने रूसी हेलिकॉप्टर पर हमला किया

नई दिल्ली: ISIS समर्थकों ने एक रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक रूसी हेलिकॉप्टर फायटर रूसी जेट पायलटों की खोज के लिए आया था। कल तुर्की की सेना ने एयर स्पेस उल्लंघन

India TV News Desk
Updated on: November 25, 2015 11:57 IST
ISIS समर्थकों ने रूसी...- India TV Hindi
ISIS समर्थकों ने रूसी हेलिकॉप्टर पर हमला किया

नई दिल्ली: ISIS समर्थकों ने एक रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक रूसी हेलिकॉप्टर फायटर रूसी जेट पायलटों की खोज के लिए आया था। कल तुर्की की सेना ने एयर स्पेस उल्लंघन के मामाले में एक फायटर जेट को निशाना बनाया था। उस फायटर जेट पर दो पायलट सवार थे।

खबरों के मुताबिक रूस ने दो हेलिकॉप्टर पायलटों को ढूंढने के लिए भेजे थे।  जिसमें से एक हेलिकॉप्टर को IS समर्थकों ने रॉकेट लॉन्चर से हमला कर मार गिराया है।

कैसे हुआ हेलिकॉप्टर पर हमला:

रूसी पायलटों को ढूंढने के लिए जब ये हेलिकॉप्टर आया था तभी उसपर हमला हुआ। दोनों हेलिकॉप्टर फायटर जेट के पायलटों को ढूंढने आए थे। एक हेलिकॉप्टर जमीन पर उतरा था। तभी घाच लगाकर उस पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया और हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गये।

कल जब रूस के फायटर जेट विमान को मार गिराया गया उस वक्त विमान में दो पायलट सवार थे। दोनों पायलट विमान से पैराशूट के साहार नीचे कूद पड़े तभी IS समर्थकों ने पायलटों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पायलट हवा में ही थी कि उनपर जबर्दस्त गोलियां बरसाई गई। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि इस हमले में पायलट की मौत हुई है या नहीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement