Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. आईएसआईएस ने वीडियो जारी कर ब्रिटिश मुसलमानों को बरग़लाने की कोशिश की

आईएसआईएस ने वीडियो जारी कर ब्रिटिश मुसलमानों को बरग़लाने की कोशिश की

लंदन: दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) किस तरह से मासूम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है, इसका एक उदाहरण ब्रिटेन में देखने को मिल रहा है। इस खतरनाक आतंकी संगठन

India TV News Desk
Updated on: October 12, 2015 9:47 IST
वीडियो जारी कर...- India TV Hindi
वीडियो जारी कर ब्रिटिश मुसलमानों को बरग़लाने की कोशिश

लंदन: दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) किस तरह से मासूम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है, इसका एक उदाहरण ब्रिटेन में देखने को मिल रहा है। इस खतरनाक आतंकी संगठन ने एक प्रचार वीडियो जारी किया है, जिसमें ब्रिटेन के एक स्कूल का पूर्व छात्र ब्रिटिश मुसलमानों से अपने पदचिन्हों पर चलने और फिदायीन बनने की अपील करता नज़र आता है।

होलेंड पार्क स्कूल का छात्र था 20 वर्षीय आतंकी शलाकु

होलेंड पार्क स्कूल में पढ़ चुका फातलुम शलाकु (20) विस्फोटकों से भरे वाहन में बैठने और इराक में अपने घातक मिशन पर रवाना होने से पहले एक वीडियो में कहता है - आपके लिए मेरे अंतिम शब्द हैं।

जन्नत का लालच देकर बनाते हैं फियादीन

शलाकु कहता है, मुजाहिदीन और शहादत जंग की सबसे ऊंची चीज है। वह कहता है, वे लोग दुश्मनों के पीछे भाग रहे हैं। मारेंगे और मरेंगे। दायां बायां नहीं देखते, वे जन्नत जा रहे हैं। द संडे टाइम्स के मुताबिक, शलाकु छह फिदायीन हमलावरों की एक टीम का हिस्सा था जो मई में रामादी में सरकारी भवनों में घुस गया और उसने आईएसआईएस को शहर पर कब्जा करने का मौका दिया।

शलाकु का बड़ा भाई भी था आतंकवादी

शलाकु का बड़ा भाई फ्लामुर (23) मार्च जान इराक में कथित तौर पर जंग में मारा गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement