Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. 'ब्रिटेन पर हमले की साजिश रच रहा आईएस'

'ब्रिटेन पर हमले की साजिश रच रहा आईएस'

लंदन: एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने ब्रिटेन को अपना नया निशाना चुना है। डेली मेल की शुक्रवार की रपट के मुताबिक, ब्रिटेन में पैदा हुए आईएस

IANS
Updated on: December 04, 2015 19:26 IST
ISIS is conspiring to attack Britian.- India TV Hindi
Image Source : PTI ISIS is conspiring to attack Britian.

लंदन: एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने ब्रिटेन को अपना नया निशाना चुना है। डेली मेल की शुक्रवार की रपट के मुताबिक, ब्रिटेन में पैदा हुए आईएस के जेहादियों को सीरिया से वापस स्वदेश लौटने और यहां कुछ ही हफ्तों में पेरिस जैसा आतंकी हमला करने के लिए कहा गया है।

कहा जा रहा है कि यूरोप की सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसी विशिष्ट खुफिया सूचनाएं हासिल की हैं, जिनसे साफ है कि आईएस की हिट लिस्ट में अगला निशाना ब्रिटेन है। यह खतरा ब्रिटिश संसद में बुधवार को हुए उस मतदान के बाद बढ़ गया है, जिसमें सांसदों के बहुमत ने ब्रिटेन को सीरिया में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले की इजाजत दे दी है।

इसके बाद ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को सीरिया में आईएस आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की। सीएनएन के आतंकवाद मामलों के विश्लेषक पॉल क्रिकशैंक ने बताया कि उन्होंने पहचान जाहिर न करने वाले एक वरिष्ठ यूरोपीय आतंकवाद रोधी अधिकारी से बात की है, जिन्हें इस बारे में खुफिया सूचना मिली है कि आईएस अगली बार युनाइटेड किंगडम को निशाना बनाने जा रहा है।

क्रिकशैंक ने कहा, "खुफिया सूचना से लग रहा है कि सीरिया और इराक में सक्रिय ब्रिटेन के आईएस लड़ाकों से ब्रिटेन वापस लौटकर यहां हमले करने के लिए कहा गया है। वे इसे बहुत गंभीरत से ले रहे हैं। लेकिन, यह बता पाना मुश्किल है कि खतरा कितना निकट है।" आईएस के पास ब्रिटेन के 800 आतंकी हैं। रक्षा मंत्रालय की ताजा समीक्षा बता रही है कि इनमें से 400 लौट चुके हैं। खतरा इनसे भी है और सीरिया से भविष्य में लौटने वालों से भी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement