
लंदन: ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के अनुसार इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने दो साल के अंदर 4000 से अधिक लोगों को मार दिया। संगठन ने संयुक्त राष्ट्र से आईएस द्वारा सीरियाई जनता के खिलाफ किये गये अपराधों और उल्लंघनों को रोकने का आह्वान किया है।
निगरानीकर्ताओं ने जून 2014 में आईएसआईएस की घोषणाओं की सूची को संग्रहित किया जिनमें नियमित तौर पर लोगों का सिर कलम करने, गोली से मारने, पत्थर मार-मार कर मार डालने और इमारतों से लोगों को फेंककर मारने तथा आग के हवाले कर मार डालने जैसे तरीकों को अंजाम दिये जाने की बात दिखाई देती है। जो लोग मारे गये उनके कथित अपराधों में अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न, शराब की तस्करी और अपना धर्म त्यागना आदि शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि आईएसआईएस के तहत कथित खलीफा के 22वें महीने के आखिर में 4144 लोगों को मार दिया गया। आईएसआईएस बेकसूर लोगों की हत्या के लिए कितने ही बहाने क्यों न तलाशे, मगर सच तो यह है कि यह आतंकवादी संगठन खुद को तालीबान से भी ज़्यादा खूंखार साबित करने की होड़ में ही इतने बड़े पैमाने पर निर्दोषों की हत्या करता रहा है। शुरू में आईएसआईएस के चर्चा में तब आया था, जब उससे जुड़े आतंकवादियों ने अमेरिकी और यूरोपीय पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का सिर कलम करने के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए थे।