Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. हमलों के लिए गूगल जैसी चालक रहित कार विकसित कर रहा है ISIS

हमलों के लिए गूगल जैसी चालक रहित कार विकसित कर रहा है ISIS

नाटो के एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट के तकनीकविद गूगल शैली की एक चालक रहित कार विकसित कर रहे हैं जो विस्फोटक में विस्फोट करने से पहले भीड़ भाड़ वाले इलाके में घुस सकेगी।

India TV News Desk
Published : May 01, 2016 20:39 IST
ISIS
ISIS

लंदन: नाटो के एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट के तकनीकविद गूगल शैली की एक चालक रहित कार विकसित कर रहे हैं जो विस्फोटक में विस्फोट करने से पहले भीड़ भाड़ वाले इलाके में घुस सकेगी। समझा जा रहा है कि आतंकी संगठन की घोषित राजधानी राका में आईएसआईएस का शोध एवं विकास विभाग उसी वक्त इस वाहन को तैयार कर रहे हैं जब अमेरिकी इंटरनेट कंपनी गूगल इस प्रौद्योगिकी को उपयुक्त बनाने की कोशिश कर रही है।

खबर के मुताबिक सफलता हाथ लगने पर यह खोज ब्रिटेन और समूचे यूरोप एवं उत्तर अमेरिका में सुरक्षा सेवाओं के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित होगी, जहां स्वचालित कारों के प्रचलित होने की उम्मीद है। अगले कुछ सालों में ब्रिटेन की सड़कों पर हजारों की संख्या में चालक रहित कारें उतरने की उम्मीद है और इस बात की बहुत आशंका है कि जिहादी ब्रिटेन में हमलों के लिए नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उभरते सुरक्षा खतरों को लेकर नाटो के उप सहायक महासचिव जेमी शी ने कहा कि इस्लामिक आतंकवादी प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए राका में बम बनाने की अपनी फैक्टरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस चालक रहित कार विकसित करने के लिए अपनी तकनीकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement